अयोध्या: उत्तर प्रदेश की रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर बन रहा है. यह मंदिर अगले साल तक भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर का निर्माण कार्य जोरों पर चल रहा है. इस बीच, 23 अप्रैल यानी रविवार को रामलला का जलाभिषेक किया जाएगा. इसके लिए विश्व के 156 देशों की पवित्र नदियों से जल मंगवाया गया है. रामलला का जलाभिषेक कोई और नहीं खुद सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों द्वारा किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहेंगे. साथ ही रामलला के जलाभिषेक कार्यक्रम में कई देशों के राजनयिक और अध्यात्मिक गुरू भी हिस्सा ले रहे हैं.
156 देशों से मंगवाया गया जल
बता दें कि पाकिस्तान, चीन और उजेबकिस्तान समेत 156 देशों से जल मंगवाया गया है. विश्व के कई देशों के पवित्र नदियों का जल मंगवाने का काम दिल्ली के पूर्व बीजेपी विधायक विजय जॉली को दिया गया था. उन्होंने साल 2020 से इस काम में लग गए थे.
कलश में लिखे गए देशों के नाम
अब वह घड़ी आ गई है. जब विश्व के 156 देशों से जल अयोध्या पहुंच गया है. सीएम योगी आदित्यनाथ रामलला का जलाभिषेक रविवार (23 अप्रैल) को करने वाले हैं. यह कार्यक्रम अयोध्या के मनीराम दास छावनी में किया जाएगा. यहां पर हर देशों के जल को कलश के अंदर रखा गया है. कलश में उस देश का नाम और नदी का भी नाम कागज की पर्ची के माध्यम से लिखा गया है.
पाकिस्तान की रावी नदी का भी जल शामिल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विजय जॉली ने बताया कि विश्वे की पवित्र नदियों से जल लाना आसान काम नहीं था. बहुत ही सुनियोजित तरीके से काम करके ये पवित्र जल को एकत्रित किया गया है. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की रावी नदी का जल पहले दुबई लाया गया. फिर वहां से दिल्ली आया. अब उसे अयोध्या पहुंचाया गया है. ऐसे ही विश्व के बाकी देशों की पवित्र नदियों से जल लाकर उन्हें अयोध्या पहुंचाया गया है.