New Delhi: एअर इंडिया ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए उठाए कदम

New Delhi: एअर इंडिया ने प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए उठाए कदम

नयी दिल्ली: विमानन कंपनी एअर इंडिया ने दुनिया भर में अपने नेटवर्क की सभी उड़ानों में एक बार इस्तेमाल हो सकने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल 80 प्रतिशत तक कम कर दिया है। एअर इंडिया ने एक बयान जारी यह जानकारी दी। विमान में छुरी-कांटों को प्लास्टिक के थैलों के बजाय कागज में पैक करके देना, प्लास्टिक के स्ट्रॉ की जगह कागज के बने स्ट्रॉ उपलब्ध कराना, पेय पदार्थ में वस्तुओं को घोलने के लिए प्लास्टिक के बजाए लकड़ी की स्टिक इस्तेमाल करना और लिनन से बार-बार इस्तेमाल किए जा सकने वाले थैले मुहैया कराना हरित प्रयासों के तहत उठाए गए कुछ कदम हैं।

एअर इंडिया ने एक बयान में कहा, विमानन कंपनी के कारण पर्यावरण पर पड़ने वाले प्रभाव को लगातार कम करने के उद्देश्य से कंपनी के विशेषज्ञों के एक दल के नेतृत्व में और खानपान भागीदारों एवं कई विक्रेताओं के समर्थन से एअर इंडिया के निजीकरण के बाद से (प्लास्टिक के इस्तेमाल में) यह कमी की गई है।


 4ovsek
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *