तपती गर्मी से बचने के लिए हम तमाम तरह की कोशिश करते हैं. बाहर जाते समय धूप, लू न लगे, इसके लिए हम कपड़े से चेहरा छुपा लेते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि आप एक ऐसी कैप खरीद सकते हैं, जिसमें पंखा लगा होता है.
चिलचिलाती गर्मी पड़ने लगी है, और लगभर पूरा देश ही धूप से तप रहा है. ऐसे मौसम में हर कोई कूल रहने के लिए नए-नए उपाय तलाश कर रहा है. घर पर रह कर तो हम सब कूलर, एसी से काम चला लेते हैं, लेकिन बाहर थोड़ी देर भी रहना काफी मुश्किल हो जाता है.
बहुत कम लोग जानते होंगे कि ऑनलाइन कई कूलिंग गैजेट मिलते हैं, जिनसे बाहर रहते हुए ठंडक का एहसास होता रहेगा.
इसको अलग से चार्जिंग की ज़रूरत नहीं पड़ती है. गर्मी के दिनों में आपको ठंडा और ताजा रखने के लिए सूरज की रोशनी का इस्तेमाल करता है. अलग-अलग हेड साइज़ के हिसाब से इसे एडजस्ट किया जा सकता है.
TLISMI पोर्टेबल फैन सन हैट, रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है. अगर आप आउटडोर ट्रैवल कर रहे हैं तो ये आपके लिए परफेक्ट है. इस कैप को यूज़र्स USB केबल से चार्ज कर सकते हैं. कैप पर देखा जाए तो एक छोटा सा फैन मिलता है, जिससे लगातार चेहरे पर हवा लगती रहती है. इसे 3 कलर में खरीदा जा सकता है, और अमेज़न पर इसकी कीमत सिर्फ 899 रुपये है.
D DECQLE फैन के साथ आनी वाले ये सोलर कैप का डिज़ाइन काफी स्टाइलिश है, जिससे युवाओं के ये खूब पसंद आती है. इसमें बैटरी लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है, और न ही इससे बिजली की खपत होती है.
धूप में जाने पर ये अपने आप चार्ज होने लगती है. ये ब्लू कलर ऑप्शन के साथ आती है और अमेज़न पर इसकी कीमत सिर्फ 1499 रुपये रखी गई है.