सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो शिक्षा विभाग के एक प्रधानाध्यापक के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है. प्रधानाध्यापक स्कूली बच्चों को आने वाला मिड डे मील बेचकर अपना खर्च चला रहा है. बच्चो के अभिभावकों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
आपको बता दें कि यह वीडियो जनपद कासगंज के पटियाली तहसील क्षेत्र के रूस्तमपुर उच्च प्राथमिक विधालय का है. वायरल वीडियो के मुताबिक विधालय के प्रधानाध्यापक द्वारा स्कूली बच्चे से मिड डे मिल का चावल बिकवाने के बाद मिले पैसे में से कुछ पैसे खर्च करने पर हड़काया जा रहा है, क्योंकि बच्चे ने बिक्री से मिले पैसों में से कुछ पैसे खर्च करके नाश्ता कर लिया था, जिस पर प्रधानाध्यापक साहब सिंह का पारा चढ़ गया और हड़काने लगे, इसी बीच कुछ बच्चों के अभिभावको ने इस वीडियो को अपने कैमरे में कैद कर लिया था, बाद में इसको वायरल कर दिया.