Kashmir: Seerat Naaz का PM Modi से अपील वाला वीडियो वायरल होते ही स्कूल प्रशासन हरकत में आया

Kashmir: Seerat Naaz का PM Modi से अपील वाला वीडियो वायरल होते ही स्कूल प्रशासन हरकत में आया

हाल ही में कश्मीर में तीसरी कक्षा की एक छात्रा तब सुर्खियों में आ गयी थी जब उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। सीरत नाज़ नामक इस बच्ची ने वीडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की थी कि उसके स्कूल की हालत को सुधरवाया जाये। इस बच्ची ने बड़ा होकर आईएएस अधिकारी बनने की भी इच्छा जाहिर की थी लेकिन कहा था इसके लिए स्कूल में बुनियादी सुविधाएं होना बहुत जरूरी है। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वैसे ही प्रशासन तुरंत हरकत में आ गया।

स्कूल शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों ने सीरत के स्कूल का दौरा किया और यह जाना कि वहां किन-किन चीजों की जरूरत है। दूसरी ओर सीरत नाज़ ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वह इस बात से बहुत खुश है कि उसकी अपील पर तुरंत फैसला किया गया है। सीरत की मां ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि स्कूल की हालत सुधरने से सभी बच्चों को फायदा होगा। सीरत की माँ ने कहा कि मेरी बेटी को विश्वास था कि जब मोदीजी पूरे देश की बात सुनते हैं तो मेरी बात भी सुनेंगे। वहीं सीरत की बात करें तो वह अब पूरे इलाके में मशहूर हो चुकी है और वीडियो में उसके द्वारा कही गयी बातों की सभी ओर सराहना हो रही है।


 9wnzhs
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *