नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए 17 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून से इंग्लैंड में खिताबी मुकाबला खेला जाना है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया घोषित टीम की बात करें, तो तेज गेंदबाज पैट कमिंस टीम की कप्तानी करेंगे. वहीं ऑलराउंडर मिचेल मार्श की 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. उन्होंने अंतिम टेस्ट 2019 में खेला था. पिछले दिनों भारतीय दौरे पर मार्श ने वनडे सीरीज में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. फाइनल के लिए घोषित टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के पहले 2 मुकाबलों में भी उतरेगी. अंतिम 3 टेस्ट के लिए टीम की घोषणा बाद में की जाएगी.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की ओर से घोषित टीम में जोस इंग्लिश और मार्कस हैरिस की भी वापसी हुई है. हैरिस को ओपनर बैकअप के तौर पर चुना गया है. सीनियर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भारतीय दौरे पर टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. इसके बाद भी वे टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. बतौर तेज गेंदबाज की बात करें, तो पैट कमिंस के अलावा बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, जोस हेजलवुड और स्कॉट बोलैंड को टीम में शामिल किया गया है. वहीं तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर कैमरन ग्रीन और मिचेल मार्श को मौका दिया गया है.
लायन करेंगे स्पिन गेंदबाजी का नेतृत्व
17 सदस्यीय कंगारू टीम में बतौर स्पिनर नाथन लायन और टॉड मर्फी को जगह मिली है. एलेक्स केरी और कैमरन ग्रीन के अलावा बाेलैंड पहली बार एशेज सीरीज खेलने के लिए तैयार हैं. विकेटकीपर बैटर जोस इंग्लिश टीम में शामिल एकमात्र अनकैप्ट खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 16 जून से एजबेस्टन में जबकि दूसरा टेस्ट 28 जून से लॉर्ड्स में खेला जाना है.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए कंगारू टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्क हैरिस, जोस हेजलुवड, ट्रेविस हेड, जोस इंग्लिश, उस्माान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उप-कप्तान), मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर.