जयपुर: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में मैच खेला जाना है. IPL मैच के आयोजन से ठीक एक दिन पहले ही जयपुर में विवाद खड़ा हो गया. एसएमएस स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स द्वारा किए गए अस्थाई और स्थाई निर्माणों को लेकर खेल मंत्री ने आपत्ति जताई है. खेल मंत्री अशोक चांदना ने इस मामले में अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नोटिस जारी किए हैं. इस मामले में खेल परिषद उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी और युवा बोर्ड उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने भी आपत्तियां जताते हुए शिकायत दी थी. शिकायतों में खेल परिषद उपाध्यक्ष और युवा बोर्ड उपाध्यक्ष का कहना था कि इस निर्माण से बोर्ड और परिषद के प्रशासनिक काम-काज में बाधाएं खड़ी हो रही हैं. खेल विभाग ने आदेश जारी कर सीज करने की कार्रवाई के लिए भी कहा है.
स्टेडियम के वेस्ट स्टैंड क्षेत्र में पहुंचकर खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने खेल परिषद के साथ जो एमओयू किया है, उसमें स्टेडियम में निर्धारित स्थान से ज्यादा जगह पर आईपीएल आयोजकों द्वारा निर्माण कार्य किया गया है, ऐसी शिकायत उन्हें मिली है. यह अतिक्रमण की श्रेणी में आता है और पूरी तरह से गलत है. मंत्री ने कहा कि ऐसे में हम इस पूरे मामले को लेकर सख्त से सख्त कार्रवाई करेंगे. इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर हम इन निर्माण को सील करने की कार्रवाई करेंगे. मंत्री ने कहा कि ऐसी भी शिकायत उन्हें मिली है कि खेल विभाग के कर्मचारी अपने ऑफिस में भी नहीं जा पा रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि खेल विभाग और राजस्थान रॉयल्स के बीच शुरू हुए विवाद का आईपीएल के आयोजन पर कितना असर होता है.
दो नए सीटिंग बॉक्स का निर्माण
दरअसल, आईपीएल के आयोजन से पहले राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में दो नए सीटिंग बॉक्स का निर्माण करवाया था. वहीं, अस्थाई स्टैंड की वजह से खेल विभाग के कर्मचारी भी अपने ऑफिस नहीं जा पा रहे थे. इसे लेकर मंगलवार शाम करीब 6 बजे खेल मंत्री अशोक चांदना ने एसएमएस स्टेडियम का निरीक्षण किया. इस दौरान चांदना ने स्टेडियम में हुए अवैध अस्थाई निर्माण को लेकर नाराजगी जाहिर की है. इसके साथ ही गलत तरीके से बनाए गए निर्माण को सील करने की कार्रवाई करने तक की बात कही है.
तीन साल बाद जयपुर में होगा मैच
बता दें कि जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में बुधवार को तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आईपीएल मैच का आयोजन होगा. इसमें राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच मुकाबला होगा. इस पूरे मामले को लेकर राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी की तरफ से खेल मंत्री को पत्र लिखा गया, जिसमें कहा गया कि आईपीएल मैच आयोजन की तैयारियों के दौरान सीटींग अरेंजमेंट्स के लिए बॉक्स बनाए गए है जो कि अवैधानिक है और प्रशासनिक काम में बाधा डाल रहे है.
राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष ने भी की शिकायत
राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष के साथ ही राजस्थान युवा बोर्ड के उपाध्यक्ष सुशील पारीक ने भी यही शिकायत खेल मंत्री को दी थी,.जिसके बाद राजस्थान के खेल मंत्री ने एक चिट्ठी राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को लिखी है जिसमें आईपीएल मैच के दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन और राज्य सरकार के बीच जो एमओयू हुआ उसके उल्लंघन का जिक्र किया गया है. साथ ही राज्य क्रीडा परिषद का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन पर बकाया राशि का भी जिक्र पत्र में किया गया है.