Phone hacked signs: फोन के ज़रिए अब सभी काम आसानी से घर बैठे हो जाते हैं. बैंक का काम हो, टिकट कराना हो या फिर होटल बुक करना हो, ये सभी बस अब मिनटों के काम हो गए हैं. इन सभी कामों में पैसों की लेनदेन भी होती है, और इसी का फायदा जालसाज उठाते हैं. साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, और लोगों को चूना लगाने के लिए हैकर्स फोन को हैक करने का नया तरीका तलाश करते रहते हैं. कई बार तो ऐसी रिपोर्ट भी आई हैं कि जालसाज चुपके से हमारे फोन में घुस जाते हैं, और हमें मालूम ही नहीं चलता कि डिवाइस के साथ छेड़छाड़ हो रही है.
लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत के बारे में बता रहे हैं, जो अगर आपको फोन में दिखाई दे तो समझ जाइए कि फोन हैकर के हाथों लग गया है.
अनजान ऐप्स:- आप फोन में किसी ऐसे अनजान ऐप को देखें जिसे डाउनलोड करना आपको याद न हो, तो समझ जाइए कि आपके फोन के साथ कोई और भी छेड़छाड़ कर रहा है. ऐप्स की लिस्ट में नेट नैनी, कास्परस्की सेफ किड्स, नॉर्टन फैमिली शामिल होना मुमकिन है.
बैटरी डिस्चार्ज:- अगर मैलवेयर लगातार काम कर रहा है तो आपकी बैटरी सामान्य से ज्यादा तेजी से डिस्चार्ज हो सकती है. फिर भी चूंकि सभी बैटरी आखिरकार खराब हो जाती हैं, इसलिए अगर आपको अचानक बैटरी ड्रेन की समस्या लगती है तो ज़रूर ध्यान दें. हालांकि ये चेक करना भी ज़रूरी है कि कहीं आपने कोई ऐसी लेटेस्ट ऐप तो नहीं डाउनलोड की है जिससे कि बैटरी की खपत ज़्यादा हो रही हो.
फोन का गर्म होना:- अगर आपका डिवाइस गर्म हो रहा है, तो यह इस बात का संकेत हो सकता है कि बैकग्राउंड में स्पाईवेयर चलाकर कोई आपकी जासूसी कर रहा है. ये ज़रूरी है, क्योंकि आप फोन यूज़ नहीं कर रहे हैं और फिर भी फोन गर्म हो रहा है तो मतलब दाल में कुछ काला तो ज़रूर है.
डेटा की तेजी से खपत:- कभी-कभी, आपके फोन द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे डेटा की खपत में अचानक बढ़ातरी हो जाती है. ये एक संकेत है कि फोन में मैलवेयर एक्टिव है. ऐसा इसलिए क्योंकि जासूसी ऐप को अपराधी तक जानकारी पहुंचाने के लिए डेटा की आवश्यकता होती है.
ये देखने के लिए कि फोन की कौन सी ऐप से डेटा तेजी से खत्म हो रहा है. आपको अपने फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. फिर इसके बाद मोबाइल डेटा चुन लें. इसके बाद आप देख सकते हैं कि कौन सी ऐप्स कितना मोबाइल डेटा इस्तेमाल कर रही हैं.