Kanpur News: प्रयागराज में पुलिस कस्टडी में हुई पूर्व सांसद माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की निर्मम हत्या के बाद कानपुर के सीसामऊ विधानसभा से सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीमा ने पुलिस कमिश्नर से मिलकर विधायक पति और अपने परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई है, बताते चलें कि सपा विधायक एक महिला के प्लाट पर आगजनी समेत अन्य मामलों में महाराजगंज जेल में बंद है. वहीं सोमवार को विधायक इरफान की पत्नी ने पुलिस आयुक्त से कुछ अज्ञात लोगों पर घर की रेकी करने का आरोप लगाते हुए अपने और अपने परिवार के साथ अनहोनी होने की आशंका जताई है.
जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मामले की जांच थाना प्रभारी को देते हुए सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं, बता दें कि सपा विधायक और उनके करीबियों पर कमिश्नरेट पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है. अब तक पुलिस ने इरफान की 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों को जब्त कर लिया है. उधर अतीक अहमद और अशरफ की मौत के बाद सपा विधायक का परिवार भी दहशत में आ गया है, उनकी पत्नी का कहना है कि अतीक अहमद से उनके परिवार का कोई नाता नहीं है, लेकिन पूरा परिवार इस हत्याकांड से बहुत डरा हुआ है.
सुरक्षा के घेरे में सपा विधायक को किया गया कोर्ट में पेश
यही वजह है कि सोमवार को जब इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल से कानपुर लाया गया तो उनके परिवार की एक गाड़ी लगातार पुलिस स्कॉट के साथ चलती रही. प्रशासन ने भी प्रयागराज की घटना से सबक लेते हुए कानपुर कोर्ट में मेटल डिटेक्टर पीएसी समेत भारी पुलिस बल को तैनात किया और सपा विधायक इरफान सोलंकी को कड़े सुरक्षा घेरे में कोर्ट में पेश किया गया.
इस दौरान आला अफसर भी चौकन्ना बनें रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए इरफान की पत्नी नसीम सोलंकी ने बताया कि घर में छोटे बच्चे स्कूल जाते हैं और उन्हें भी अक्सर महाराजगंज जेल जाना पड़ता है, लेकिन प्रयागराज में हुए हत्याकांड के बाद उनके परिवार को असुरक्षा महसूस हो रही है. जिस कारण उन्होंने सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पुलिस कर रही है पूरे मामले की जांच
जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद पूर्व में सपा विधायक इरफान सोलंकी के घर आ चुका है. कहीं ना कहीं इस बात को लेकर भी सपा विधायक का परिवार चिंतित दिखाई दे रहा है, वहीं पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड का कहना है सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी द्वारा बताए गए मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल कानपूर पुलिस कमिश्नर ने जांच के लिय एसीपी रैंक के अधिकारी को निर्देशित किया है.