हनी सिंह और बादशाह नहीं इस सिंगर ने की थी रैप की शुरुआत, शोहरत ने बिगाड़ दिया भविष्य

हनी सिंह और बादशाह नहीं इस सिंगर ने की थी रैप की शुरुआत, शोहरत ने बिगाड़ दिया भविष्य

मुंबई: 90 और 2000 के दशक में बॉलीवुड के पहले रैप सिंगर कहे जाने वाले बाबा सहगल की जिंदगी की कहानी भी बड़ी दिलचस्प रही है. बाबा सहगल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. फैन्स के साथ अपनी निजी जिंदगी की झलकियां भी शेयर करते रहते हैं. बाबा सहगल को पहला सिंगर कहा जाता है जिसने बॉलीवुड में रैप सॉन्ग की शुरुआत की.

आज हनी सिंह और बादशाह के रैप गाने खूब हिट रहते हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब बाबा सहगल के गाने सुपरहिट रहते थे. 23 नवंबर 1965 को लखनऊ शहर में जन्मे बाबा सहगल ने मुंबई आने से पहले ही संगीत की सीख ली. बचपन से मोहम्मद रफी के गानों के दीवाने बाबा सहगल भी एक सिंगर बनना चाहते थे. साल 1992 में बाबा सहगल ने मुंबई में अपने करियर की शुरुआत की. दिल धड़के नाम के म्यूजिक एल्बम में बाबा सहगल ने अपने गानों से धूम मचा दी. इसके बाद बाबा सहगल को काफी पसंद किया जाने लगा. बाबा सहगल के पास काम भी आने लगा.

1992 से शुरू हुआ था करियर

1992 के बाद से लगातार फिल्मों में संगीत और अपनी आवाज से गानों को सजाते हुए बाबा सहगल करियर के पीक पर पहुंच रहे थे. इसी दौरान मुंबई में अंडरवर्ल्ड का साया भी म्यूजिक इंडस्ट्री पर लहराने लगा था. अपने करियर की पीक पर जब बाबा सहगल पहुंचे उसी दौरान गुलशन कुमार की हत्या हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा सहगल को भी उसी दौरान धमकियां मिल रही थीं. इसके बाद बाबा सहगल ने भारत छोड़कर सिंगापुर में अपना नया घर बसाया.

बिजनेस में डाल दी मेहनत की गाढ़ी कमाई

अपनी कलाकारी से कमाया हुआ सारा पैसा बिजनेस में डाल दिया. लेकिन बाबा सहगल को यहां सफलता नहीं मिली और बैंक्रप्ट हो गए. इसके बाद बाबा सहगल वापस भारत लौट आए. यहां आकर बाबा सहगल ने फिर से संघर्ष किया और अपना नाम वापस कमाया. अब बाबा सहगल म्यूजिक इंडस्ट्री में लगातार सक्रिय रहते हैं. हाल ही में रीलीज हुई फिल्म फोनभूत में बाबा सहगल ने संगीत में कॉन्ट्रीब्यूट किया था. बाबा अभी भी म्यूजिक कॉन्सर्ट भी करते हैं. बाबा सहगल इंस्टाग्राम पर भी अपने फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. इसके साथ ही बाबा सहगल रियालिटी शोज में भी नजर आते रहते हैं.


 lef6nn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *