वॉशिंगटन: अमेरिका (America) में अश्वेतों पर हिंसा कोई नई नहीं है. वैसे भी हाल के दिनों में अमेरिका में गोली (America Shoot) मारने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. अमेरिका के मिजूरी में नस्लभेद (Racism in US) का एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 85 साल के बुजुर्ग पर एक अश्वेत लड़के को गोली मारने का आरोप लगा है. गोली मारने का कारण जब आप जानेंगे तो अपना माथा पकड़ लेंगे.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के अनुसार दरअसल बुजुर्ग ने अश्वेत किशोर को सिर्फ इसलिए गोली मार दी कि उसने गलती से उनके घर की घंटी बजा दी थी. गोली लगने के बाद 16 साल के राल्फ पॉल यार्ल की हालत नाजुक है. मिजूरी में अभियोजन पक्ष ने 85 साल के एंड्रयू लेस्टर पर फर्स्ट डिग्री असॉल्ट (हिंसा) और हथियारों का इस्तेमाल कर आपराधिक घटना को अंजाम देने का मामला दर्ज किया है.
क्या है पूरा मामला
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले हफ्ते राल्फ अपने जुड़वां भाई को लेने के लिए अपने दोस्त का घर ढूंढ रहा था. इसी दौरान उसने गलती से बुजुर्ग के घर की डोरबेल बजा दी. इसके बाद क्या था, बुजुर्ग अपनी बंदूक के साथ बाहर निकला और उसने राल्फ को दो गोलियां मार दीं. एक गोली तो राल्फ के सिर में लगी. इसके बाद राल्फ को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मामले पर विवाद तब शुरू हुआ जब पुलिस ने 24 घंटे कस्टडी में रखने के बाद बिना कोई मामला दर्ज किए बुजुर्ग को रिहा कर दिया. सोशल मीडिया पर सवाल उठने के बाद सोमवार को क्ले काउंटी के अभियोजक जैखरी थॉम्पसन ने घोषणा की कि बुजुर्ग पर मुकदमा दर्ज किया गया है और उनकी जमानत दो लाख अमेरिकी डॉलर पर तय हुई है. मिजूरी कोर्ट ने एंड्रूय के खिलाफ हिंसा और हथियार का इस्तेमाल कर आपराधिक घटना को अंजाम देने का केस दर्ज कर लिया है. अगर वह दोषी पाया जाता है तो उसे जेल जाना पड़ेगा.