नई दिल्ली: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली महज छह रन बनाकर आउट हुए तो इसका श्रेय पूरी तरह से 20 साल के युवा तेज गेंदबाज आकाश सिंह को जाता है. आकाश ने पहले ही ओवर में विराट को छह रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. आरसीबी के पूर्व कप्तान को आउट करने के बाद आकाश एकाएक सुर्खियों में आ गए हैं. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर यह गेंदबाज कौन है? किस राज्य से वो क्रिकेट खेलते हैं और कैसे वो सीएसके की टीम तक पहुंचे?
आकाश सिंह भारत के लिए अंडर-19 विश्व कप खेल चुके हैं. साल 2020 में हुए विश्व कप के दौरान भारत की टीम फाइनल तक पहुंची थी. इस टूर्नामेंट के खिताबी मैच में बांग्लादेश ने भारत को मात दी थी. हालांकि यह मुकाबला भारत की हार से ज्यादा दो वजहों से सुर्खियों में रहा था. यह पहला मौका था जब बांग्लादेश की टीम ने कोई आईसीसी खिताब जीता था. ऐसे में जश्न तो बनता ही था.
बांग्लादेश के क्रिकेटर्स से ले लिया था पंगा!
जश्न के नशे में बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ी मैदान पर ही अपने आपे से बाहर हो गए थे. जिसके बाद उनकी भिड़ंत भारतीय टीम के कुछ क्रिकेटर्स से हो गई थी. उस वक्त भारत और बांग्लादेश के क्रिकेटर्स के बीच हाथापाई की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी. आकाश सिंह उन क्रिकेटर्स में शामिल थे जिनपर आईसीसी ने सख्ती दिखाई थी. उन्हें आईसीसी की जांच के दौरान झगड़े का हिस्सा होने का दोषी पाया गया. जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें फटकार भी लगाई थी.
आकाश सिंह कैसा रहा आईपीएल करियर?
आकाश सिंह अंडर-19 विश्व कप के छह मैचों में 3.81 की इकनॉमी से किफायती गेंदबाजी करते हुए सात विकेट झटकने में कामयाब रहे थे. साल 2020 में ही राजस्थान रॉयल्स ने आकाश सिंह को बेस प्राइज पर खरीद लिया. उस साल उन्हें मौका नहीं मिला. 2021 में आकाश एक मैच में खेले. जिसमें 39 रन देने के बावजूद ये पेसर एक भी विकेट नहीं ले पाया. इसके बाद आकाश को रिलीज कर दिया गया. अब महेंद्र सिंह धोनी ने आकाश पर भरोसा जताया. उनकी एंट्री चोटिल तेज गेंदबाज मुकेश सिंह के रिप्लेसमेंट के तौर पर हुई है. माही ने भी आकाश से पहला ही ओवर डलवाकर उनपर विश्वास जताया. विराट का विकेट निकालकर आकाश ने अपनी उपयोगिता को साबित करके दिखाया है.