नई दिल्ली: आईपीएल में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होगी. सनराइजर्स और मुंबई की टीमों ने अपने-अपने पिछले दोनों मैच में जीत दर्ज की है, यानी दोनों के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा. ऐसे में राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाला यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मैच में जुड़वा भाइयों की जोड़ी एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आ सकती है. आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार होगा. साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज मार्को यानसेन सनराइजर्स हैदराबाद में जबकि, डुआन यानसेन मुंबई इंडियंस की टीम में शामिल हैं.
मार्को यानसेन भी पहले मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा थे. 2022 के मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.20 करोड़ रुपये खर्च कर तेज गेंदबाज को अपने पाले में कर लिया. हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के लिए मार्को यानसेन को रीटेन किया था. वहीं, डुआन यानसेन को मुंबई इंडियंस ने 20 लाख रुपये में खरीदा था. उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया.
बल्ले से होगा धूमधड़ाका
आईपीएल के मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की शुरुआत खराब रही. दो-दो मैच गंवाने के बाद टीमों ने वापसी की. प्वाइंट टेबल में मुंबई 8वें नंबर पर जबकि, हैदराबाद 9वें स्थान पर है. सनराइजर्स ने पिछले मैच में केकेआर को को 23 रन से हराया था. विस्फोटक बैटर हैरी ब्रूक ने शतक और कप्तान एडेन मार्करम ने पचासा ठोका. राहुल त्रिपाठी भी लय में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 48 गेंद पर 74 रन की पारी खेली थी.
वहीं, मुंबई इंडियंस ने पिछले मुकाबले में कोलकाता को हराया. ओपनर ईशान किशन ने अर्धशतक जड़ा और अरसे बाद सूर्यकुमार यादव के बल्ले से भी रन निकले. आईपीएल 2022 में जब दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तो बाजी सनराइजर्स हैदराबाद के हाथ लगी थी. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराया था.