अर्जुन तेंदुलकर क्या पिता सचिन के IPL के रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी?

अर्जुन तेंदुलकर क्या पिता सचिन के IPL के रिकॉर्ड की करेंगे बराबरी?

Arjun Tendulkar And Sachin Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल डेब्यू कर लिया है. मुंबई इंडियस से खेलते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन को इंडियन प्रीमियर लीग में पहली बार उतरने का मौका मिला. आज मुंबई एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. अर्जुन तेंदुलकर यदि इस मैच में जीत हासिल कर लेते हैं, तो एक बड़े रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.

अर्जुन तेंदुलकर ने आखिरकार आईपीएल में डेब्यू कर लिया है. मुंबई इंडियंस से खेल रहे पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 16 अप्रैल को टी20 लीग में डेब्यू किया. उन्हें मुंबई ने पारी का पहला ओवर दिया था. 23 साल के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन ने हालांकि मैच में 2 ही ओवर डाले और 17 रन दिए. उन्हें विकेट भी नहीं मिला. बल्लेबाजी में भी उनका मौका नहीं आया. 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने यह मुकाबला 5 विकेट से जीता

मुंबई इंडियंस आज अपने एक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी. टीम का लक्ष्य जीत के सिलसिले को बरकरार बनाए रखना है. अर्जुन तेंदुलकर को इस मैच में भी मौका मिल सकता है. यदि वे इस मुकाबले में जीत दर्ज कर लेते हैं, तो सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. सचिन भी 2008 में बतौर खिलाड़ी मुंबई इंडियंस की ओर से अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतने में सफल रहे थे. तब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबले जीते थे.

अर्जुन तेंदुलकर ने पिछले दिनों रणजी ट्रॉफी के अपने डेब्यू मैच में शतक ठोककर पिता सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की थी. अब वे आईपीएल में भी सचिन के रिकॉर्ड को छुना चाहेंगे. अर्जुन के ओवरऑल टी20 के रिकॉर्ड को देखें, तो उन्होंने अब तक 10 मैच में 18 की औसत से 12 विकेट झटके हैं. 10 रन देकर 4 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 7 से कम की है. वहीं बतौर बल्लेबाज 20 रन बनाए हैं. 15 रन बेस्ट प्रदर्शन है. हालांकि उन्हें अब तक बल्लेबाजी में अधिक मौका नहीं मिला है.

अर्जुन तेंदुलकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलने के लिए गोवा टीम से जुड़ गए थे. उन्होंने अब तक 7 मैच में 46 की औसत से 12 विकेट लिए हैं. 104 रन देकर 3 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इसके अलावा 25 की औसत से 223 रन बनाए हैं. 120 रन सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वे लिस्ट-ए क्रिकेट के 7 मैच में 8 विकेट ले चुके हैं. 25 रन भी बनाए हैं

आईपीएल 2022 की बात करें, तो मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. टीम टेबल में सबसे निचले 10वें पायदान पर रही थी. मौजूदा सीजन की बात करें, तो टीम ने अब तक 4 मैच खेले हैं. 2 मैच में उसे जीत मिली है जबकि 2 में हार मिली है. टीम 4 अंक के साथ टेबल में 8वें नंबर पर है. वहीं हैदराबाद के भी 4 मैच में 4 अंक हैं और वह 9वें नंबर पर है

अंतिम मैच में रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने के बाद मैच से हट गए थे. उनकी जगह बतौर इम्पैक्ट प्लेयर रिले मेरेडिथ को आजमाया गया था. तब सूर्यकुमार यादव ने टीम की कमान संभाली थी. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज हैरी ब्रुक ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ नाबाद 100 रन बनाए थे. यह मौजूदा सीजन का किसी भी बैटर का पहला शतक था. ऐसे में मुंबई के गेंदबाजों को ब्रुक से सावधान रहना होगा


 1grpob
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *