WhatsApp: वाॅट्सऐप दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला मैसेजिंग एप्लीकेशन है. गूगल प्लेस्टोर पर वाॅट्सऐप के 500 करोड़ से ज्यादा डाउनलोड्स हैं. इससे पता चलता है कि कितने बड़े पैमाने पर इस मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे में लोगों के डाटा और व्यक्तिगत चैट्स को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी का सवाल भी उठता है.
कोई आपका वाॅट्सऐप तो यूज नहीं कर रहा? मसलन यह सवाल आपके दिमाग में तब आता है जब आपको पहले से ही मैसेज के रीड मिल रहे हों. जी हां, ये तब होता है जब कोई आपका मैसेज पढ़ रहा होता है. कई बार आपने मैसेज नहीं किया होता फिर भी दूसरे को मैसेज चला जाता है. वहीं नोटिफिकेशन ऑन रहने के बाद भी आपके वाॅट्सऐप पर आने वाले मैसेज का आपको पता नहीं चलता.
कोई पढ़ रहा आपके मैसेज?
दरअसल, यह वाॅट्सऐप के एक फीचर के वजह से होता है. कंपनी अपने एप्लीकेशन को मल्टीपल डिवाइस, यानी एक से ज्यादा डिवाइस पर यूज करने की सुविधा देती है. आप एक बार में कई डिवाइस पर अपना वाॅट्सऐप अकाउंट एकसाथ चला सकते हैं. ऐसे में किसी दूसरे डिवाइस पर वाॅट्सऐप खुला रहने पर वहां मैसेज रीड होने लगते हैं.
अगर ये डिवाइस किसी गलत शख्स के हाथ लग गया तो वो आपके मैसेज आसानी से पढ़ सकता है और किसी दूसरे यूजर को आपके ही अकाउंट से मैसेज भेज सकता है. ऐसे में आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप इसे आसानी से ठीक कर सकते हैं.
ऐसे लॉगआउट करें मल्टीपल Devices
अगर आपको लगता है कि आपके साथ ऐसा हुआ है तो आपको अपने फोन पर वाॅट्सऐप ओपन करना होगा. यहां अकाउंट रजिस्टर पेज के टॉप राइट कार्नर में आपको तीन डॉट्स मिलेंगे. इसे क्लिक करने पर आपको Linked Devices का ऑप्शन मिल जाएगा. Linked Devices पर क्लिक करने के बाद आप देख सकते हैं कि आपका वाॅट्सऐप अकाउंट किन-किन Devices पर एक्टिव है.
अगर आपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर वाॅट्सऐप वेब को पहले यूज किया है, तो आप यहां से उसे लॉगआउट कर सकते हैं. ऐसा करने से आपके प्राइमरी डिवाइस को छोड़कर जिस डिवास पर भी वाॅट्सऐप लाॅगइन होगा, वहां से यह लॉगआउट हो जाएगा. अगर इसके बाद भी अपकी समस्या दूर नहीं होती है, तो आपको पुलिस से इसकी शिकायत दर्ज करानी चाहिए.