नई दिल्लीः टेक्नोलॉजी की दुनिया में इन दिनों आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा है. उसमें भी ChatGPT छाया हुआ है. OpenAI का ये आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस सिस्टम अपनी क्षमताओं से लोगों को प्रभावित कर रहा है. हर जगह उसकी इंटेलिजेंस की चर्चा हो रही है, लेकिन ChatGPT अभी इतना होशियार नहीं हुआ है कि वो IIT जैसे संस्थान में पढ़ पाए. बीते दिनों UPSC की परीक्षा में फेल होने वाले ChatGPT से अब लोगों ने JEE एडवांस्ड की परीक्षा दिलवा दी. ChatGPT इस टेस्ट में केवल फेल नहीं हुआ, बल्कि उसके नेगेटिव मार्क्स आए हैं.
IIT और NIT में अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में एंट्रेंस के लिए हर साल JEE की परीक्षा होती है. कुछ हज़ार सीटों के लिए होने वाली इस परीक्षा में हर साल लाखों स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ChatGPT को JEE एडवांस्ड एग्ज़ाम में नेगेटिव मार्क्स मिले. इस AI सिस्टम ने JEE एडवांस्ड के दोनों पेपर्स में केवल 11 सवालों के जवाब दिए.
बिजनेस टूडे की रिपोर्ट के मुताबिक, IIT दिल्ली के प्रोफेसर राम गोपाल राव ने कहा कि JEE एक कठिन परीक्षा है. जिसमें कॉम्प्लेक्स डायग्राम्स और तस्वीरों का इस्तेमाल होता है, हो सकता है कि इस वजह से ChatGPT को सवाल सॉल्व करने में समस्या आई हो. इसी वजह से JEE एडवांस्ड में ChatGPT ने खराब परफॉर्म किया. JEE एडवांस्ड परीक्षा अपने चैलेंजिंग सवालों के लिए जानी जाती है, जिसमें स्टूडेंट्स से सीधे सवालों के जवाब की जगह उनकी कॉम्प्रिहेंशन स्किल्स चेक की जाती हैं.
वैसे चैट जीपीटी ने JEE के साथ-साथ कुछ और परीक्षाओं में हिस्सा लिया. इन परीक्षाओं में इस AI सिस्टम ने अच्छा परफॉर्म किया है.
JEE के साथ-साथ ChatGPT ने मेडिकल कॉलेजों में एंट्रेंस के लिए होने वाली नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट(NEET) में भी हिस्सा लिया. इस परीक्षा में ChatGPT ने सभी 200 सवाल अटेम्प्ट किए. नियम के मुताबिक, छात्रों के लिए 180 सवालों के जवाब देना ज़रूरी है. नीट के 200 सवाल 800 मार्क्स के होते हैं. ChatGPT को एग्जाम में 800 में से 359 मार्क्स मिले. जो कि 45 प्रतिशत मार्क्स हैं. ये बीते साल के कट ऑफ मार्क्स के बराबर है. माने अगर ChatGPT असल में कोई कैंडिडेट होता तो नीट एग्ज़ाम पास करने लायक कटऑफ मार्क्स उसे मिल जाते, ऐसे में संभव है कि उसे मेडिकल कॉलेज में सीट भी मिल जाती. बायोलॉजी में बाकी विषयों की तुलना में ChatGPT की परफॉर्मेंस सबसे अच्छी रही.
नीट के अलावा चैट जीपीटी ने लॉ की पढ़ाई के लिए अंडर ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए होने वाले CLAT यानी कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट में भी हिस्सा लिया. इस एग्ज़ाम में चैट जीपीटी ने 50.83 प्रतिशत सवालों के जवाब दिए. इस एग्ज़ाम में ChatGPT ने इंग्लिश और करेंट अफेयर्स के सवालों में अच्छा परफॉर्म किया. हालांकि, लॉजिकल रीज़निंग और मैथ्स के सवालों में चैटजीपीटी ने ठीक से परफॉर्म नहीं किया.
वहीं, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) में ChatGPT ने अच्छा परफॉर्म किया. इस एग्ज़ाम में ChatGPT ने 66.4 प्रतिशत हासिल किए.