कितने सालों तक चल सकता है एक सीलिंग फैन? कब होती है इसे बदलने की जरूरत?

कितने सालों तक चल सकता है एक सीलिंग फैन? कब होती है इसे बदलने की जरूरत?

भारत में लगभग सभी घरों और ऑफिस में कूलर या एसी के साथ ही सीलिंग फैन भी होता ही है. सीलिंग फैन का इस्तेमाल सभी जगहों पर हर मौसम में होता रहता है. लोग ठंड में भी सीलिंग फैन इस्तेमाल करने लगते हैं. ऐसे में क्या आपने कभी सोचा कि एक सीलिंग की औसत उम्र क्या होती है. ये कब तक चल सकता है? आइए जानते हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक एक सीलिंग फैन की उम्र लगभग 6 से 10 साल तक होती है. इसमें औसम उम्र 8 साल तक माना जा सकता है. आजकल के ज्यादातर सीलिंग फैन सिल्ड यूनिट्स होते हैं

हालांकि, कुछ को एनुअली ऑइलिंग की जरूरत होती है. इसी तरह इंटीरियर के लिए रेट किए गए फैन को एक्सटीरियर लोकेशन पर इस्तेमाल करने से इसकी लाइफ घट भी सकती है

अगर आप इसे रेगुलर तौर पर साफ करते रहेंगे. तब भी इतना करने मात्र से ही इसकी उम्र बढ़ाई जा सकती है. फैन को रेगुलर मेनटेन करने से इससे हवा भी बेहतर आती है. साथ ही इससे बिजली बचाने में भी मदद मिलती है

हम आपको यहां ये भी बताते हैं कि कब आपको फैन को बदलने के बारे में विचार करना चाहिए. पहला अगर आपके फैन से अजीब तरह की आवाज आ रही है तो इसे नजरअंदाज ना करें. ऐसा कई सालों बाद होने लगता है और सर्विसिंग के बाद कई बार फैन ठीक तरह से काम नहीं करते. ऐसे में इसे बदलने के बारे में सोचा जा सकता है

अगर आपका फैन अपने आप शेक करने लगे तब भी आप इसे अलार्म की तरह देख सकते हैं. क्योंकि, सालों चलने के बाद बॉडी कमजोर पड़ने लगती है. इनके अलावा अगर आप महसूस करें कि आपकी बिजली की खपत बढ़ गई है. तब भी आप नए मॉडल में अपडेट कर सकते हैं और 5 स्टार रेटिंग वाले फैन ले सकते हैं.


 b4qm8a
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *