Dubai: भारतीय दंपति पड़ोसियों के लिए इफ्तार बना रहा था, तभी इमारत में लग गई आग, हुई मौत

Dubai: भारतीय दंपति पड़ोसियों के लिए इफ्तार बना रहा था, तभी इमारत में लग गई आग, हुई मौत

दुबई: संयुक्त अरब अमीरात के दुबई स्थित एक अपार्टमेंट में भीषण आग लगने की घटना में जान गंवाने वाले 16 लोगों में केरल के एक दंपति सहित 4 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. खबर है कि हादसे के वक्त यह दंपति अपने पड़ोसियों के लिए इफ्तार (रोज़ा खोलने) की दावत की तैयारी कर रहा था.

केरल के मल्लपुरम में रहने वाले 38 वर्षीय रिजेश कलंगदान और उनकी 32 वर्षीय पत्नी जेशी कंदमंगलथ शनिवार शाम को हिंदुओं के फसल कटाई के उत्सव का भोजन विशुसद्या बना रहे थे, ताकि अपने मुस्लिम पड़ोसियों को रोज़ा खोलने के लिए इफ्तार दे सकें.

कलंगदान एक टूर एंड ट्रैवल कंपनी में बिजनेस डेव्लपमेंट मैनेजर थे, जबकि कंदमंगलथ एक स्कूल में टीचर थी. ‘गल्फ न्यूज’ की खबर के मुताबिक, यह जोड़ा शनिवार को विशु मना रहा था. वे केले के पत्ते पर परोसा जाने वाला शाकाहारी भोजन विशुसद्या बना रहे थे और उन्होंने केरल के ही अपने मुस्लिम पड़ोसियों को इफ्तार पर आमंत्रित किया था.

अपार्टमेंट संख्या 409 में सात और लोगों के साथ रहने वाले रियास कैकम्बम ने बताया कि 406 फ्लैट में रहने वाला दंपति बहुत मिलनसार था. वे उन्हें अपने त्योहारों पर अक्सर आमंत्रित करते रहते थे. दंपति के साथ वाले फ्लैट में सबसे पहले आग लगी थी. रियास ने कहा, ‘उन्होंने हमें पहले भी ओणम और विशु के दौरान लंच पर आमंत्रित किया था. इस बार उन्होंने हमें इफ्तार के लिए बुलाया था, क्योंकि रमजान चल रहा है.’

रियास ने बताया कि उसने आखिरी बार दंपति को उनके अपार्टमेंट के बाहर देखा था. उसने बताया, ‘मैंने टीचर को रोते हुए देखा था. बाद में फोन का कोई जवाब नहीं मिला. मैंने देखा कि रिजेश आखिरी बार व्हाट्सऐप पर दोपहर 12 बजकर 35 मिनट पर ऑनलाइन था. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि रविवार को मेरी फ्लाइट टिकट में मदद करने वाला, मुझे इफ्तार के लिए आमंत्रित करने वाला शख्स और उसकी पत्नी अब नहीं रहे.’

इमारत में आग लगने से 16 लोगों की मौत

बता दें कि दुबई के सबसे पुराने इलाकों में से एक अल-रास में लगी आग में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई तथा नौ अन्य लोग घायल हो गए. अधिकारियों ने बताया कि दुबई सिविल डिफेंस ऑपरेशंस रूम को शनिवार दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी जिसके बाद दुबई सिविल डिफेंस मुख्यालय के एक दल ने घटनास्थल पर पहुंचकर इमारत में रह रहे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया.

‘गल्फ न्यूज’ की खबर अनुसार, आग पर दोपहर दो बजकर 42 मिनट (स्थानीय समयानुसार) पर काबू पाया जा सका. खबर के मुताबिक, दोपहर करीब तीन बजे सिविल डिफेंस की टीम ने क्रेन की मदद से तीसरी मंजिल पर मौजूद लोगों को बचाया.

दुबई में स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास ने हादसे में चार भारतीयों के मरने की पुष्टि की है. भारतीय वाणिज्य दूतावास में वरिष्ठ अधिकारी बिजेंद्र सिंह ने बताया, ‘मृतकों में रिजेश कलंगदान (38), उनकी पत्नी जेशी कंदमंगलथ (32), गुडू सलियाकुंडु (49) और इमामकासिम अब्दुल खदेर (43) शामिल हैं.’


 z6rf8n
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *