बेन स्‍टोक्‍स की टीम का ओपनर दिन में 2 बार आउट हुआ, बॉलर और तरीका वही

बेन स्‍टोक्‍स की टीम का ओपनर दिन में 2 बार आउट हुआ, बॉलर और तरीका वही

नई दिल्‍ली: क्रिकेट के खेल में कई इत्‍तेफाक देखे होंगे. इंग्‍लैंड के काउंटी क्रिकेट के दौरान बेन स्‍टोक्‍स की कप्‍तानी वाली टीम के ओपनर जैक क्रॉली के साथ एक इत्‍तेफाक देखने को मिला. वो एक ही दिन में दो बार आउट हुए. खैर एक दिन में बैटर के दो बार आउट होने की घटना कोई नई नहीं है. खासबात यह है कि एक ही गेंदबाज के सामने वो दिन में दो बार आउट हुए. इतना ही नहीं दोनों बार वो एलबीडब्‍लयू आउट हुए. दोनों मौकों पर उनका तरीका इतना मिलता जुलता था कि अंतर कर पाना बेहद मुश्किल है.

इंग्‍लैंड के गर्मियों के सीजन की शुरुआत होने के साथ ही काउंटी चैंपियनशिप भी शुरू हो गई है. भारतीय बैटर चेतेश्‍वर पुजारा भी इस वक्‍त ससेक्‍स की टीम की कप्‍तानी कर रहे हैं. वो वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप की तैयारियों में जुटे हैं. केंट और वॉरविकशायर काउंटी क्‍लब के बीच मैच के दौरान एक मजेदार वाक्‍या देखने को मिला. इंग्‍लैंड की टीम के ओपनर जैक क्रॉली फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट के इस मुकाबले में दो बार एक ही दिन में आउट हुए.

वॉरविकशायर के खिलाफ तीसरे दिन के खेल की शुरुआत हुई तो केंट का स्‍कोर तीन विकेट के नुकसान पर 367 रन था. 453/4 पर काउंटी क्‍लब ने पारी घोषित कर दी. इसी बीच पहले सेशन के दौरान जैक क्रॉली को क्रिस एशवर्थ ने एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दिया. स्विंग होती गेंद को वो समझ ही नहीं पाए और गेंद पैड पर जाकर लगी. अंपायर ने बिना देरी करे आउट करार दिया.

वॉरविकशायर की टीम जवाब में 158 रन पर ऑलआउट हो गई. दिन का खेल खत्‍म होने से ठीक पहले एक बार फिर कैंट की टीम बैटिंग पर थी. गेंदबाजी अटैक पर क्रिस एशवर्थ आए. सामने ओपनर जैक क्रॉली आए. छठे ओवर में एशवर्थ की इन स्विंग को क्रॉली पढ़ने से चूक गए और एलबीडब्‍लयू आउट दिए गए.


 5gl1vz
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *