नई दिल्ली: आईपीएल (IPL 2023) के 24वें मुकाबले में सबसे बड़ा क्लैश देखने को मिलने जा रहा है. बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 बार खिताबी जीत दर्ज करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (CSK vs RCB) आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों ने अभी तक 4 मैच खेले हैं और 6वें मैच में तीसरी जीत की तलाश कर रहीं हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) एंड कंपनी पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ हार के बाद वापसी की उम्मीद कर रही है, लेकिन इस मैच में धोनी के लिए विराट कोहली दीवार जैसे खड़े होंगे.
सीएसके की गेंदबाजी क्षमता की बात करें तो शुरू से ही धार नहीं दिखाई दी है. हालांकि, बैटिंग धोनी एंड कंपनी के लिए प्लस प्वाइंट साबित हो सकती है. सीएसके के पास अनुभवी गेंदबाजों की कमी दिखाई दे रही है. दीपक चहर चोट के कारण टीम से बाहर हैं. ऐसे में विराट कोहली और भी घातक साबित हो सकते हैं. चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट के आंकड़े हैरान कर देने वाले हैं. इस स्टेडियम पर कोहली ने कुल 25 फिफ्टी लगाई हैं और किसी एक मैदान पर इतने पचासे जड़ने वाले विराट दुनिया के पहले बैटर बन चुके हैं. रन मशीन की फॉर्म को देखते हुए इस स्टेडियम पर उन्हें आउट करना पहाड़ चढ़ने जैसा होगा.
पिछले मैच में बनाया था रिकॉर्ड
विराट कोहली ने अभी तक इस सीजन में 4 मैच में 3 शतक लगा दिए हैं. पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ विराट कोहली ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में शानदार अर्धशतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया था. आईपीएल में उनके नाम इस मैदान पर 19 पचासे और 3 शतक दर्ज हैं. अब देखना होगा कि एमएस धोनी विराट के लिए किस गेंदबाज को ब्रह्मास्त्र के रूप में उपयोग करते हैं. पिछले मैच में हार झेलने के बाद चेन्नई के लिए यह मुकाबला काफी अहम होने वाला है.