दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ग्राहकों को कोई न कोई खुशखबरी देती रहती है. कंपनी के कई ऐसे प्लान है, जिसने सबकी लाइफ का बहुत आसान बना दिया है. लिस्ट में छोटे रिचार्ज से लेकर एक साल की वैलिडिटी तक के प्लान शामिल हैं. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो हर महीने, 3 महीने के रिचार्ज से झंझट पाना चाहते है, और कोई बड़ी वैलिडिटी वाले प्लान की तलाश कर रहे हैं आपके लिए जियो बेहतरीन प्लान ऑफर करता है. खास बात ये है कि इसके लिए आपको ज़्यादा खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.
यहां बम बात कर रहे हैं जियो के 1,559 रुपये वाले प्लान के बारे में. इसे महीने की कीमत के हिसाब से देखें तो इसका मंथली खर्च सिर्फ 142 रुपये है. यानी कि अगर आप 142 रुपये मंथली खर्च करते तो आपको जियो 11 महीने की वैलिडिटी मिल जाती है.
जियो के इस 1559 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को डेटा के तौर पर 24GB डेटा दिया जाता है. हाई स्पीड डेटा खत्म होने के बाद मोबाइल डेटा आपको एड ऑन वाला रिचार्ज कराना होगा. इसमें आपको डेटा की रोजाना की डेली डेटा लिमिट नहीं मिलती है.
इस प्लान में लगभग एक साल, 336 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. यानी कि बस एक बार रिचार्ज किया और 11 महीने की फुरसत. कॉलिंग के लिए इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जाती है. इसके अलावा हर दिन 100 SMS का फायदा भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं इस प्लान में यूजर्स को जियो ऐप्स का मुफ्त एक्सेस भी दिया जाएगा.
200 रुपये मंथली खर्च में 1 साल की वैलिडिटी
Jio का 2399 रुपये का प्लान: Reliance Jio के दूसरे साल भर वाले प्लान की बात करें तो इसकी कीमत 2,399 रुपये है. इसकी वैलिडिटी 365 यानी कि एक साल तक की है. इसमें हर दिन 2GB डेटा दिया जाता है. यानी, ग्राहकों को प्लान में कुल 730GB डेटा मिलेगा.
अगर मंथली रिचार्ज के तौर पर देखें तो एक तरह से आपका हर महीने करीब 200 रुपये का खर्च आएगा. कॉलिंग के तौर पर इस प्लान में भी अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग दी जाती है. साथ ही रोजाना 100 SMS भी मिलते हैं.