Shyam Rangeela: पहले भी विवादों में रहे हैं श्याम रंगीला, अब फिर बढ़ी मुश्किलें

Shyam Rangeela: पहले भी विवादों में रहे हैं श्याम रंगीला, अब फिर बढ़ी मुश्किलें

Shyam Rangeela Controversy: कॉमेडिन श्याम रंगीला अक्सर विवादों में आ जाते हैं. श्याम रंगीला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करने के लिए मशहूर हैं. हालांकि उन्हें अपने राजनैतिक तंज़ वाले वीडियो को लेकर विवादों में भी रहना पड़ता है. इस बार जंगल में पीएम मोदी की नकल करने पर उन्हें नोटिस भेज दिया गया है.

श्याम रंगीला ने कुछ दिनों पहले अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में वो पीएम मोदी के लुक में दिखाई दिए थे. इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मिमिक्री करते हुए वीडियो बनाया. इस दौरान श्याम ने जंगल में ही नीलगाय को कुछ खिलाया भी. अब इसी को लेकर विवाद हो गया है.

वन विभाग ने भेजा नोटिस

श्याम रंगीला ने अपने वीडियो में पीएम मोदी की नकल की. इसके अलावा वो गाड़ी से उतरे और उन्होंने वहां नीलगाय को कुछ खिलाया. इसी को लेकर क्षेत्रीय वन अधिकारी ने उन्हें नोटिस थमा दिया है. दरअसल वन नियमों के मुताबिक जीवों को खाना खिलाना गैर कानूनी है.

पहले भी फंस चुके हैं विवादों में

श्याम रंगीला पहली बार विवादों में नहीं फंसे हैं. इससे पहले एक पेट्रोल पंप पर वीडियो बनाने के बाद भी वो मुश्किल में फंस गए थे. उन्होंने पेट्रोल पंप पर पीएम मोदी की मिमिक्री करते हुए वीडियो शेयर किया था. वीडियो वायरल हुआ तो राजस्थान के श्रीगंगानगर के पेट्रोल पंप के मालिक ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी थी. दरअसल वीडियो में श्याम ने पेट्रोल के बढ़ते दामों पर तंज़ किया था.

पीएम ने हाल ही में किया था टाइगर रिजर्व का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कछ दिनों पहले कर्नाटक गए थे. वहां उन्होंने प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल होने के मौके पर मुदुमलाई और बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया था. इसी को लेकर श्याम ने राजस्थान में जयपुर के झालना के जंगलों में पीएम की नकल करते हुए वीडियो बनाया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया. हालांकि वो नीलगाय को कुछ खिलाते दिखाई दिए, जिसके बाद उन्हें नोटिस थमा दिया गया.


 swogvl
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *