UP: निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन आज से, BJP के मेयर कैंडिडेट भी भरेंगे पर्चा

UP: निकाय चुनाव के लिए दूसरे चरण का नामांकन आज से, BJP के मेयर कैंडिडेट भी भरेंगे पर्चा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. लखनऊ सहित 37 मंडलों में आज नामांकन का अंतिम दिन है.लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी ने सुषमा खर्कवाल को मेयर पद का अपना उम्मीदवार बनाया है. सुषमा आज अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इस दौरान बीजेपी यूपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ मौजूद रहेंगे. वहीं, आज से दूसरे चरण का नामांकन आझ से शुरू हो जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, पहले चरण के लिए 13214 उम्मीदवारों ने अब तक सभी पदों के लिए नामांकन का पर्चा भरा है. अब तक सबसे ज्यादा नामांकन नगर पंचायत सदस्य के पदों के लिए हुए हैं. बताया जा रहा है कि 5930 लोगों ने नगर पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 1068 लोगों ने अपनी रुचि दिखाते हुए नामांकन पत्र भरा है.

अलग-अलग शहरों के नगर पालिका अध्यक्ष पद पर 353 लोगों ने अपनी दावेदारी ठोकी है. वहीं, सदस्य पद के लिए 4272 लोगों ने नामांकन पत्र भरा है. लखनऊ में अधिकारियों ने बताया कि आज सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल होगा. इस चरण को लेकर राजनितिक पार्टियों ने लगभग अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं.

बताया जा रहा है कि 18 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, 20 अप्रैल तक उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले सकते हैं . चुनाव आयोग 21 अप्रैल को पहले चरण में प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न आवंटित करेगा. पहले चरण की वोटिंग 4 मई को होगी. वहीं, आज से दूसरे चरण का नामांकन भी शुरू हो जाएगा.

दूसरे चरण में 17 से 24 अप्रैल तक अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवार नामांकन करेंगे. वहीं, नामांकन होने के बाद 25 अप्रैल को सबकी जांच होगी. प्रत्याशी अगर चाहें तो 27 अप्रैल तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे. 28 अप्रैल को प्रत्याशियों प्रतीक चिह्न आवंटित होगा. वहीं, चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी और बसपा ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है. तीनों ही पार्टियां जातीय समीकरणों को साधने में जुटी हुई हैं. साथ ही अपने प्रचार कार्यक्रमों को भी तेज कर दिया है.


 huzchn
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *