जालौन: उत्तर प्रदेश के जालौन में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक छात्रा की बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या दिनदहाड़े हत्या कर दी. वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस की एक टीम घटना की जांच में जुटी हुई है.
घटना सोमवार दोपहर की है. छात्रा राम लखन पटेल महाविद्यालय में बीए की पढ़ाई कर रही थी. वह बीए सेकेंड इयर की स्टूडेंट थी. बताया जा रहा है कि वह परीक्षा देकर अपने घर को लौट रही थी. तभी पल्सर पर सवार होकर दो युवक आए. वह कुछ समझ पाती, तभी दो युवकों ने उसके सिर बंदूक सटाकर गोली मार दी. इस हमले में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक छात्रा का नाम रोशनी अहिरवार है. उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है. वह अपने घरवालों के साथ ऐंधा गांव में रहती थी. बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद छात्रा जमीन पर गिर गई. आसपास के लोगों ने दोनों युवकों को भागते देखा तो उसका कुछ दूर पीछा किया. लेकिन, दोनों अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि, अपराधी अपना तमंचा मौके पर ही छोड़ गए.
छात्रा के पिता मान सिंह अहिरवार सदमे में हैं.उनके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मान सिंह के अनुसार, उनकी बेटी कॉलेज में परीक्षा देने गई थी. तीन घंटों की परीक्षा थी. उसने फोन कर बताया था कि उसने परीक्षा दे दी है और वह अब घर के लिए रवाना हो रही है. वह पैदल ही घर आ रही थी.
पुलिस घटना की जांच में जुटी
जालौन के एसपी डॉक्टर ईरज राजा के मुताबिक, छात्रा की हत्या की घटना सामने आई है. आरोपियों को किसी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. पुलिस उनकी पहचान को लेकर जानकारी जुटाने में लगी हुई है. जहां पर लड़की की हत्या हुई है, वहां से उसका एडमिट कार्ड मिला है. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा किया है. वहां से अपराधियों के खिलाफ कुछ सबूत मिले हैं. घटना के संबंध में लड़की के परिजनों से पुलिस ने बात किया है. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.