न्याय की बात वो ना करें जो सीओ को गाड़ी के बोनट पर टांग लेते थे , बोली स्पीड लैब कोचिंग का उद्घाटन करने आईं रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री

न्याय की बात वो ना करें जो सीओ को गाड़ी के बोनट पर टांग लेते थे , बोली स्पीड लैब कोचिंग का उद्घाटन करने आईं रजनी तिवारी उच्च शिक्षा राज्यमंत्री

हरदोई में IIT और NEET की परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट Speed Labs का उद्घाटन करने पहुंची उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने कहा कांग्रेस भृष्टाचार करती रही है और वह चाहते है हम भी ही नीतियां चलते रहने दें ऐसा नहीं होगा। उन्होंने लूटने और संविधान को बिगाड़ने का काम किया है भारतीय जनता पार्टी दबे कुचले दलितों के लिए काम रही है।

शहर की आवास विकास कॉलोनी में कोचिंग इंस्टिट्यूट स्पीड लैब्स के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने कहा कि हरदोई के लिए यह बड़ी उपलब्धि है जो बच्चे बाहर जाकर इंजीनियरिंग या अन्य उच्च शिक्षा के लिए कोचिंग नहीं कर पा रहे थे वह यहां रहकर तैयारी करेंगे कोचिंग करेंगे और अपना मुकाम हासिल करेंगे यह कोचिंग बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगी।

शराब घोटाले में सीबीआई के द्वारा केजरीवाल को पूछताछ के लिए नोटिस पर आम आदमी पार्टी के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि जनता के प्रति भाजपा जवाब देह है।जनता की उम्मीदों पर हम खरा उतर रहे हैं कांग्रेस बसपा सपा के प्रति हम जवाबदेह नहीं हैं।उन्होंने कहा नोटिस जा रही है तो जवाब दें हम यह नहीं कहते हैं कि वह गलत है लेकिन प्रश्नचिन्ह जब जनता का उठता है तो जवाब देना चाहिए।उन्होंने कहा कि जो चोर होता है दूसरों के लिए ही कहता है सफाई देता है प्रधानमंत्री अपने लिए नहीं अपने परिवार के लिए नहीं जनता के प्रति काम कर रहे हैं।

सोनिया गांधी के बयान पर संवैधानिक संस्थाओं का नुकसान किया जा रहा है मनीष के बाद अब केजरीवाल को नोटिस दिया गया है। इस पर उन्होंने कहा कांग्रेस चाहती है नोटिस ना पहुंचे कांग्रेस भ्रष्टाचार करती रही है वह चाहती है हम करने दें वह तो कहते थे कि 100 रुपये भेजते हैं 15 रुपये ही जनता को मिलता है वही नीतियां चलने दें,उन्होंने कहा देखना होगा हम कुछ लोगों के लिए नहीं सबका साथ सबका विकास कर रहे हैं।मंत्री ने कहा उन्होंने लूटने का संविधान को बिगाड़ने का काम किया है लेकिन भारतीय जनता पार्टी सब लोगों के लिए काम कर रही है।कहाकि वह हमें ना समझाएं बीजेपी से उनको समझना चाहिए सरकार चलाना,धर्म सीखना और समाज हित में काम करना यह भारतीय जनता पार्टी से ही सीखना होगा।

एनकाउंटर को लेकर विपक्षी दलों के द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि कुछ माफियाओं को संरक्षण देते थे उनसे मिलते थे अपराधियों को संरक्षण देना उनसे मिलना ठीक नहीं।कहाकि सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है जो कानून तोड़ेगा उस पर कार्यवाही की जाएगी।सपा बसपा कांग्रेस जो संरक्षण चाह रही थी वह नहीं होगा और इनको भगवान सद्बुद्धि दें यह संरक्षण ना दें।

इस अवसर आरएसएस के शिवस्वरूप , विश्वजीत सिंह , प्रभाकर गुप्ता , अपूर्व प्रताप सिंह , अभिषेक सिंह , शरद सिंह प्रधान ककरघटा , अमित सिंह , दिव्या सिंह , अपर्णा सिंह सहित तमाम बच्चे , अभिवावक मौजूद रहे ।




 r0zxim
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *