New Delhi: मुफ्त में धुलेंगे बेरोजगारों के कपड़े, मुश्किल वक्त के लिए दुकान ने निकाला ऑफर, लोग बोले- इंसानियत जिंदा है

New Delhi: मुफ्त में धुलेंगे बेरोजगारों के कपड़े, मुश्किल वक्त के लिए दुकान ने निकाला ऑफर, लोग बोले- इंसानियत जिंदा है

बेरोजगारी और खाली जेब इंसान को जीवन के इतने महत्वपूर्ण सबक सिखा देती है कि शायद कोई किताब भी वो सबक ना सिखा पाए. जब इंसान कुछ नहीं करता, तब दुनिया का रवैया उनके प्रति अलग हो जाता है, कोई उन्हें नहीं पूछता, उनकी कद्र नहीं करता. पर इस मुश्किल वक्त में एक दुकानदार ने लोगों का साथ देने का निर्णय लिया है, इसलिए इन दिनों सोशल मीडिया पर उसके इस फैसले की तारीफ हो रही है. अमेरिका (Oklahoma, USA) के इस दुकानदार ने बेरोजगारों (cleaner offer for unemployed) की छोटी सी मदद की है जिसे देखकर लोगों को भरोसा हो गया कि इंसानियत जिंदा है!

इंस्टाग्राम अकाउंट ‘गुड न्यूज मूवमेंट’ अपने सकारात्मक पोस्ट्स के लिए फेमस है. हाल ही में इस अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की गई है जो खूब वायरल हो रही है. ये फोटो (Cleaner shop offer for unemployed) एक दुकान पर चिपके पोस्टर की है जिसपर बेरोजगारों के लिए एक बात लिखी हुई है. फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया- “मानवता! दया से दुनिया गोल हो जाती है. लोगों का साथ देने के लिए आर्चर क्लीनर्स का धन्यवाद. आर्चर क्लीनर ओक्लाहोमा में कई लोकेशन पर है.”

बेरोजगारों के लिए निकाला खास ऑफर

वायरल फोटो दुकान के बाहर लगे कांच पर लगाई गई है. उसमें लिखा है कि जो लोग बेरोजगार हैं, और वो इंटरव्यू देने जाने के लिए साफ कपड़े चाहते हैं तो उनके लिए हम मुफ्त में कपड़े धुल देंगे. नोटिस के नीचे टीम लीडर कॉल्टन आर्चर की ओर से लिखा है- “जब वक्त मुश्किल हो, तब हम आपकी मदद करेंगे कि आप सबसे अच्छे नजर आएं.”

वायरल हो रही है फोटो

दुकान द्वारा इस ऑफर की लोग तारीफ कर रहे हैं. इस फोटो को 70 हजार के करीब व्यूज मिल चुके हैं, और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ये बड़ी बात है कि कोई इस बात की परवाह कर रहा है कि आप इंटरव्यू में कैसे लग रहे हैं, ये छोटी बात है पर बहुत मायने रखती है. एक शख्स ने कहा कि ये देखकर लग रहा है कि इंसानियत आज भी जिंदा है. एक ने कहा कि दुकान के लिए उसकी नजरों में सम्मान बढ़ गया

Leave a Reply

Required fields are marked *