नई दिल्ली: कोलकाता नाइटराडर्स के खिलाफ 9 अप्रैल के मैच में आखिरी गेंद पर हारने के बाद हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने फिर जीत की राह पकड़ ली है. गुरुवार को मोहाली में गुजरात टाइटंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से पराजित किया. GT के लिहाज से बात करें तो शुभमन गिल (Shubman Gill ) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा इस जीत के हीरो रहे.जहां शुभमन ने मैच में 49 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली, वहीं मोहित शर्मा (Mohit Sharma) ने वर्ष 2020 के बाद पहला आईपीएल मैच खेलते हुए गेंदबाजी से खासा असर छोड़ा. उन्होने चार ओवर में केवल 18 रन देकर दो विकेट लिए जिसमें 18.5 करोड़ रुपये की भारीभरकम राशि में बिके सैम करेन का विकेट भी शामिल था.
मोहित की गेंदों की गति तो बहुत अधिक नहीं है लेकिन उन्होंने अपने वेरिएशन और बीच-बीच में स्लोअर का अच्छा इस्तेमाल कर बल्लेबाजों को आसानी से रन नहीं बनाने दिए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया. गुजरात टाइंटस ने अपने ट्विटर हैंडल पर टीम के होटल पहुंचने के बाद जीत के जश्न का वीडियो पोस्ट किया है जिसमें मोहित शर्मा को केक काटते हुए दिखाया गया है जबकि अन्य ‘हिप हिप हुर्रे’ के नारे लगा रहे हैं. मोहित के केक काटते ही राशिद खान (Rashid Khan)ने मोर्चा संभाला और जमकर मोहित के चेहरे और सिर पर केक लगाया.
2020 के बाद आईपीएल में पहला मैच खेला
गौरतलब है कि दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा वनडे और टी20 क्रिकेट के अलावा वर्ल्डकप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं लेकिन समय की गर्द चढ़ने के साथ वे लगभग गुमनामी के अंधेरे में खो चुके थे.34 साल के मोहित ने टीम इंडिया की ओर से अपना अंतिम मैच अक्टूबर 2015 में खेला था. आईपीएल के लिहाज से बात करें तो 2020 के बाद वे मैदान में उतरे. टूर्नामेंट में वे चेन्नई सुपरकिंग्स, दिल्ली कैपिटल्स के अलावा पंजाब किंग्स की ओर से भी खेल चुके हैं.टीम इंडिया के लिए मोहित ने 26 वनडे में 31 और आठ टी-20 मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं, वनडे में 22 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.