नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का 19वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. दोनों ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. केकेआर को रिंकू सिंह ने शानदार बैटिंग कर गुजरात के खिलाफ जीत दिलाई थी. वही, सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को हराकर टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज की थी. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं. हेड टू हेड रिकॉर्ड और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में.
हैदराबाद और कोलकाता की टीम अभी तक 23 बार भिड़ी है. 23 मुकाबलों में कोलकाता नाइट राइडर्स का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने 15 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद ने सिर्फ 8 मैच जीते हैं. टीम के अनुसार भी देखें तो कोलकाता की टीम हैदराबाद से मजबूत दिखाई देती है. नाइट राइडर्स इस सीजन में 3 मुकाबलों में से 2 में जीत दर्ज कर चुकी है.
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 प्वाइंट्स के साथ 9वें स्थान पर है. हैदराबाद ने सिर्फ टूर्नामेंट में अभी तक दो मुकाबले जीते हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स 3 में 2 मैच जीतकर चौथे स्थान पर हैं. उनके खाते में कुल 4 प्वाइंट्स हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स – रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद – हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मार्को जॉन्सन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक और टी नटराजन