New Delhi: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या से हुई बड़ी गलती, 12 लाख का लगा जुर्माना

New Delhi: पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या से हुई बड़ी गलती, 12 लाख का लगा जुर्माना

नई दिल्ली: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) से पंजाब किंग्स (GT v PBKS) के खिलाफ मुकाबले में बड़ी गलती हो गई. इस मुकाबले में बेशक गुजरात को जीत मिली लेकिन इस जीत के जश्न में उस समय भंग पड़ गया जब हार्दिक पर आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन करने का आरोप लगा. जिसके तहत उनपर लाखों का जुर्माना ठोक दिया गया. चूंकि मौजूदा सीजन में गत विजेता टाइटंस की यह पहली गलती है, इसलिए पूरी टीम की बजाए सिर्फ हार्दिक पंड्या पर जुर्माना लगाया गया है.

स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Fined) पर 12 लाख रुपये का जुर्माना ठोका गया. गुजरात ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. इस जीत से गुजरात की टीम के 6 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में गुजरात की टीम इस समय शानदार लय में है. युवा ओपनर शुभमन गिल लगातार रन बना रहे हैं. टीम के अनुभवी लेग स्पिनर राशिद खान ने केकेआर के खिलाफ हैट्रिक लेकर शानदार लय में होने के संकेत दे दिए हैं.

टाइटंस की जीत से खुश नहीं कप्तान

मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच में एक गेंद रहते जीत दर्ज करने के बाद कहा कि वह नहीं चाहेंगे कि जीत इतने करीब आकर दर्ज की जाए. गुजरात ने 154 रन का लक्ष्य एक गेंद बाकी रहते हासिल किया. पंड्या ने कहा कि निश्चित रूप से खिलाड़ी इस मैच से सीख लेंगे. बकौल पंड्या, ‘हम जिस स्थिति (अच्छी) में थे, वहां से इतने करीब पहुंचकर जीत दर्ज करने की प्रशंसा नहीं करूंगा. हम इस मैच से काफी कुछ सीखेंगे. खेल की खूबसूरती यही है कि यह अंतिम ओवर तक खत्म नहीं होता.’

… तब पूरी टीम पर लगाया जा सकता है जुर्माना

गुजरात टाइंटस टीम यदि दूसरी बार स्लो ओवर रेट में पकड़ी जाती है तो, पूरी टीम पर जुर्माना लगाया जा सकता है. तीसरी बार स्लो ओवर रेट में पकड़े जाने पर हार्दिक पंड्या यानी कप्तान पर बैन लगाया जा सकता है. आईपीएल की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में हार्दिक पंड्या पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लगाए जाने की बात कही गई है.


 5zkms7
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *