Truecaller ने iPhone यूजर्स के लिए लाइव कॉलर ID फीचर को जारी कर दिया है. Siri के जरिए काम करने वाला ये नया कॉलर ID फीचर भारत समेत दुनियाभर के लिए प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध करा दिया गया है.
जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है कि ये सर्विस iPhone में आसान से Siri शॉर्टकट के जरिए यूजर को बता देती है कि कॉल कौन कर रहा है. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये नया फीचर Truecaller के प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए जारी कर दिया गया है.
यूजर्स इसे iOS 16 और इससे नए OS वर्जन वाले डिवाइस में ही इस्तेमाल कर पाएंगे. ये फीचर सेकेंड्स में तेज और सटीक जवाब देने के लिए सिरी शॉर्टकट्स और ऐप इंटेंट्स का इस्तेमाल करता है
iPhone में कॉलर ID फीचर को इस्तमाल करने के लिए यूजर्स को पहले iOS में Truecaller ऐप ओपन करना होगा और Add to Siri पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद यूजर्स को स्क्रीन पर कॉलर की ID देखने के लिए वेक वर्ड Hey Siri, search Truecaller के साथ सिरी को एक्विवेट करना होगा
इसके बाद ऐप इस नंबर को सर्च करेगा और यूजर्स को एक्टिव कॉल में ही ID को शो करेगा. कंपनी ने जानकारी दी है कि ये नया फीचर सिरी के जरिए काम करता है क्योंकि ऐपल में थर्ड पार्टी ऐप्स का लिमिटेड एक्सेस है