Paid Subscription On Twitter: ट्विटर ने यूट्यूब की तर्ज पर कमाई करने का तरीका निकाल लिया है. एलन मस्क ने अपने मिक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कंटेंट क्रिएटर्स के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान शुरू करने की घोषणा की है. एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स अपने फॉलोवर्स को लंबे समय तक टेक्स्ट और घंटों के वीडियो के साथ कंटेंट पेश करने के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान दे सकते हैं।
मस्क ने दी यूजर्स को जानकारी
अब यूजर्स अपने कंटेंट के लिए सब्सक्रिप्शन की पेशकश कर सकते हैं. यह एक ऐसी सुविधा है, जिसे वे सेटिंग्स में ‘मॉनिटाइजेशन’ टैब के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं. यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर एंड्रॉइड और आईओएस लेवी फी के अलावा अन्य सभी पैसे मिलेंगे.
इस प्लान के तहत ट्विटर पहले 12 महीनों तक कोई कटौती नहीं करेगा. मस्क ने कहा कि आईओएस 70% और एंड्रॉइड 30% शुल्क यूजर्स से लेता है. वहीं वेब पर यह 92% या उससे कम हो सकता है. उन्होंने कहा कि यह पेमेंट प्रोसेसर के आधार पर बेहतर हो सकता है.
मस्क ने आगे कहा, “पहले साल के बाद, आईओएस और एंड्रॉइड फीस गिर कर 15% हो जाएगी है और हम मात्रा के आधार पर उसके ऊपर एक छोटी राशि जोड़ देंगे. हम आपके काम को बढ़ावा देने में भी मदद करेंगे. हमारा लक्ष्य निर्माता समृद्धि को अधिकतम करना है.”
मस्क ने आगे कहा कि किसी भी समय यूजर हमारे मंच को छोड़ सकते हैं और अपना काम अपने साथ ले जा सकते हैं. ट्विटर उन्हें इजी इन और आउट का विकल्प दे रहा है.
राजस्व बढ़ाने की तैयारी
बता दें कि ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद एलन मस्क राजस्व को बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं. मीडिया प्लेटफॉर्म ने पिछले साल अक्टूबर में अधिग्रण के दौरान विज्ञापन से होने वाली आय में गिरावट दर्ज की थी. ट्विटर को संभालने के बाद मस्क तेजी से कई उत्पाद और संगठनात्मक परिवर्तनों के माध्यम से आगे बढ़े हैं. कंपनी ने ब्लू टिक वेरिफाइड एकाउंट्स से चार्ज लेना शुरू कर दिया है. वहीं अपने वर्क फोर्स को भी 80% तक कम कर दिया है.