भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ब्रह्मपुरम आग की घटना की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने की मांग करते हुए ‘डंपिंग यार्ड’ में कचरे के निपटान के संबंध में वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) सरकार और एक निजी कंपनी के बीच सांठगांठ का आरोप लगाया। पार्टी ने निजी कचरा प्रबंधन कंपनी को ठेका देने में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जो इस घटना को लेकर आलोचना का सामना कर रही है। कोच्चि नगर निगम द्वारा प्रबंधित ब्रह्मपुरम अपशिष्ट निस्तारण संयंत्र में आग लगने के कारण पिछले महीने कोच्चि और इसके आसपास के क्षेत्र भारी वायु प्रदूषण की चपेट में आ गए थे।
ब्रह्मपुरम अपशिष्ट निस्तारण संयंत्र का दौरा करने के बाद भाजपा के केरल प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर ने कचरे के निपटारा के लिए चुनी गई कंपनी के पूर्व के कामकाज को लेकर भी सवाल उठाया। पूर्व केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह एलडीएफ सरकार और मुख्यमंत्री द्वारा केरल के नागरिकों के साथ किया गया धोखा है। सरकार को तुरंत इसकी सीबीआई जांच के लिए कहना चाहिए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि ब्रह्मपुरम में अपशिष्ट का निपटारा नहीं किया जा रहा था और सरकार कंपनी को दंडित करने के बजाय उसे पुरस्कृत कर रही है। मार्च के पहले सप्ताह में ब्रह्मपुरम संयंत्र में आग लगने की घटना की सूचना मिली थी और यह 12 दिनों तक जारी रही, जिससे व्यापक प्रदूषण फैल गया। अधिकारियों का कहना था कि गर्मी के कारण हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं।