नई दिल्ली: आईपीएल 2023 में बुधवार, 12 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच रोमाचंक मुकाबला खेला गया. संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को तीन रन से हराकर प्वॉइंट टेबल में टॉप स्थान हासिल कर लिया है. टी20 क्रिकेट का फॉर्मेट ऐसा है, जिसमें हर रन, हर एक्स्ट्रा, हर ड्रॉप कैच, कुछ भी छोटी से छोटी बात मैच का रुख पलट देती हैं. ऐसा ही कुछ राजस्थान और चेन्नई के बीच मैच में भी देखने को मिला. मोईन अली के ड्रॉप कैच चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को काफी भरे पड़े. मोईन अली ने मैच में दो कैच ड्रॉप किए और एक रन आउट का मौका भी गंवाया, जो उनकी टीम के लिए काफी नुकसानदायक साबित हुआ.
मोईन अली के कैच ड्रॉप करने पर महेंद्र सिंह धोनी जहां हैरान नजर आए. रवींद्र जडेजा काफी गुस्सा हो गए थे. महेंद्र सिंह धोनी ने 200वें मैच में सुपरकिंग्स की कप्तानी करते हुए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. तुषार देशपांडे ने पारी के दूसरे ही ओवर में अच्छी फॉर्म में चल रहे यशस्वी जायसवाल (10) को मिड ऑफ पर शिवम दुबे के हाथों कैच करा दिया. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने देवदत्त पडिक्कल को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजा और वह शुरुआत से ही शानदार लय में दिखे. उन्होंने महेश तीक्षणा पर लगातार दो चौकों के साथ शुरुआत की. हालांकि, देवदत्त पडिक्कल जल्द ही पवेलियन वापस लौट सकते थे, लेकिन मोईन अली ने उनका कैच ड्रॉप करके उन्हें जीवनदान दे दिया.
मोईन अली ने जब देवदत्त पडिक्कल को जीवनदान दिया, तब वह 14 रन पर खेल रहे थे. इसके बाद पडिक्कल ने 26 गेंद में पांच चौकों के साथ 38 रन की पारी खेली. पडिक्कल और बटलर ने रॉयल्स के लिए सबसे बड़ी साझेदारी 41 गेंदों में 77 रन की. महीष तीक्ष्णा के ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने देवदत्त पडिक्कल का स्लिप में बेहद आसान कैच छोड़ दिया. मोईन अली के इस कैच ड्रॉप से जहां गेंदबाज का चेहरा उतर गया. वहीं, विकेट के पीछे खड़े धोनी भी हैरान रह गए. धोनी के रिएक्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देवदत्त पडिक्कल का कैच ड्रॉप करने के बाद मोईन अली ने रविचंद्रन अश्विन को दो जीवनदान दिए. मोईन ने एक बार अश्विन का कैच छोड़ा तो दूसरी बार उन्हें रन आउट करने का मौका भी गंवा दिया. मैच के नौवें ओवर में जब रवींद्र जडेजा बॉलिंग कर रहे थे, तब मोईन अली ने रविचंद्रन अश्विन का पहली स्लिप में आसान कैच ड्रॉप कर दिया था. मोईन अली के कैच ड्रॉप करने के बाद जडेजा मैदान पर ही बुरी तरह से गुस्सा हो गए थे.
बता दें कि इसके बाद मोईन अली ने रविचंद्रन अश्विन को रन आउट करने का मौका भी 14वें ओवर में गंवाया. इस बार महीष तीक्ष्णा गेंदबाजी कर रहे थे. गेंद को पकड़ने में मोईन अली गड़बड़ा गए और रन आउट का मौका चूक गया. दो जीवनदान मिलने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान रॉयल्स के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 22 गेंदों में एक चौके और 2 छक्कों के सथ 30 रन की पारी खेली. शायद अगर मोईन अली से तीन बड़ी गलतियां नहीं होती तो चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीत सकती थी.