अक्सर लोग कहीं ट्रैवल रहे होते हैं तो फोन को चार्ज करने के लिए पब्लिक चार्जर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये आदत आप पर बहुत भारी पड़ सकती है. FBI ने अलर्ट करते हुए हैकिंग का खतरा बताया है.
फोन लाइफ का इतना ज़रूरी हिस्सा हो गया है, और खुद से इसे दूर रखने के बारे में सोच ही नहीं सकते हैं. यही वजह है कि हम इसे हर समय फुल चार्ज रखने की कोशिश करते हैं, जिससे कि फोन बंद न हो जाए और हमारा काम न रुके. कई बार रेल्वे स्टेशन, एयरपोर्ट या किसी होटल में मौजूद पब्लिक चार्जर में हम फोन प्लग कर देते हैं, ताकि ट्रैवल के समय फोन डिस्चार्ज न हो जाए. लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे अगर आप ऐसा करत हैं तो समझ लें कि आप एक खतरे को दावत दे रहे हैं.
दरअसल फोन को पब्लिक चार्जर से चार्ज करना एक बड़ा जोखिम हो सकता है. इस बात के लिए खुद FBI ने लोगों को अलर्ट किया है. FBI के माध्यम से आई चेतावनी में बताया गया है कि जहां आपके पास और भी चार्जर लगे हों, लोगों को अपने फोन को पब्लिक चार्जिंग स्टेशनों पर चार्ज करने से बचना चाहिए.
पब्लिक चार्जर हैकर्स के लिए एक नया हथियार बन गया हैं, और ये इसमें मैलवेयर वाले डिवाइस को प्लग कर दे रहे हैं. इसका इस्तेमाल निजी डेटा और यहां तक कि आपके पैसे चोरी करने के लिए भी किया जा सकता है.
इस हमले में जूस जैकिंग नाम का एक शब्द भी सामने आया है, जिसका इस्तेमाल हैकर्स चार्जिंग डिवाइस को मैलवेयर से संक्रमित करने के लिए करते हैं.
हैकर्स की ये ट्रिक काफी आसान है, और लोगों को आमतौर पर कुछ भी गलत होने का संदेह नहीं होता है. लेकिन हाल के दिनों में हुई घटनाओं ने इन चार्जिंग स्टेशनों से होने खतरे को दिखाया है.
खासतौर पर जब FBI एक सलाह शेयर कर रहा है तब तो निश्चित रूप से सभी के लिए ध्यान देने वाली बात है, यहां तक कि उन लोगों के लिए भी जिन्होंने अब तक इसे गंभीरता से नहीं लिया होगा.
क्या होता है Juice Jacking? जूस जैकिंग यूज़र्स पर हमला करने का एक आसान तरीका बन जाता है, क्योंकि लोगों को हमेशा चार्ज करने के लिए अपने फोन की आवश्यकता होगी, खासकर जब वे कहीं बाहर जा रहे हों यानी कि ट्रैवल कर रहे हों.
कैसे करें बचाव? बता दें कि पब्लिक चार्जिंग यूनिट में अकसर वहीं लोग चार्ज करते हैं जिन्होंने या तो अपने एडॉप्टर को सामान में पैक कर लिया है या एक लाना भूल गए हैं. इस तरह की हैकिंग का शिकार होने से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप केबल सहित अपना खुद का चार्जर साथ रखें. साथ ही लगातार अपने पासवर्ड को चेंज करते रहें, और ऑनलाइन अकाउंट के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड ही सेट करें.