New Delhi: Dulquer Salmaan के पिता ममूटी को क्यों है 369 से लगाव? हर कार पर दिखता है यही नंबर

New Delhi: Dulquer Salmaan के पिता ममूटी को क्यों है 369 से लगाव? हर कार पर दिखता है यही नंबर

कहते हैं शौक बड़ी चीज़ है. लेकिन ये शौक कई बार इस कदर सितारों के सिर पर हावी हो जाता है कि उसके चर्चे आम हो जाते हैं. ऐसा ही एक साउथ का सितारा है, जिसके शौक के आगे बड़े-बड़े रईस भी भेल हैं. इतना ही नहीं इस शख्स को साउथ का मुकेश अंबानी तक कहा जाता है. हम बात कर रहे हैं ममुक्का यानी ममूटी की. जिनके लिए कहा जाता है कि वह जन्मे ही एक्टिंग करने के लिए हैं.

ममूटी का असली नाम मुहम्मद कुट्टी है और उनके पास आज करोड़ों की प्रॉपर्टी मौजूद हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि ये संपत्ति उन्हें विरास में मिली हो. ममूटी का बचपन बड़ी ही गरीबी और सादगी के साथ गुजरा. जहां पिता चावल खेती किया करते थे और माता घर पर बच्चों को संभालती थीं. ममूटी 6 भाई-बहन थे. वह आम बच्चों की तरह स्कूल जाते थे और लौटकर आने पर दोस्तों के साथ खेलने. 07 सितंबर, 1951 में केरल के एक घर में जन्में ममूटी ने कभी नहीं सोचा था कि वह साउथ इंडस्ट्री पर राज करेंगे.

लग्जरी कार का कलेक्शन

फिल्मों में अक्सर ममूटी की निजी जिंदगी से जुड़ी झलक देखने को मिलती है. साउथ एक्टर बचपन से ही फिल्मों के शौकीन थे. आज वह 380 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. खबरों तकी मानें तो ममूटी के पास लगभग 210 करोड़ की संपत्ति मौजीद है. इकसे अलावा गाड़ियों को लेकर ममूटी का पागलपन देखने लायर है. उनके गैराज में एक से बढ़कर एक लग्जरी कार खड़ी हैं. ममूटी साउथ के पहले एक्टर थे जिन्होंने ऑडी कार खरीदी थी.

एक रिपोर्ट के अनुसार, कारों के उनके शानदार कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू ई 46 एम3, मिनी कूपर एस, जगुआर एक्सजे, टोयोटा लैंड क्रूजर, ऑडी ए 7, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट, टोयोटा फॉर्च्यूनर शामिल हैं. ये सभी कारें 369 नंबर के साथ रजिस्टर्ड हैं. वहीं अगर ममूटी के कमाई के जरिए की बात की जाए तो वह फिल्मों के अलावा कई ब्रांड के ब्रांड एंबेसडर हैं बाकि ब्रांड प्रमोशन करके अच्छी कमाई कर लेते हैं.

369 नंबर से है खास लगाव

ममूटी की हर कार की नंबर प्लेट 369 है. कहा जाता है कि ममूटीने अपने करियर की शुरुआत में एक ब्रीफकेस खरीदा था जिसका लॉक कोड 369 था. ये नंबर उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने इस नंबर के नाम पर कई कार खरीद लीं. ये नंबर 3 से मल्टीप्लाई हो जाता है.


 gm2kuc
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *