गोवा में बर्थडे मनाएंगी अनीता हसनंदानी, एक दिन पहले बिकिनी में की खूब मस्ती

गोवा में बर्थडे मनाएंगी अनीता हसनंदानी, एक दिन पहले बिकिनी में की खूब मस्ती

Anita Hassanandani: टीवी सीरियल के पॉपुलर शो की ‘नागिन’ फेम अनीता हसनंदानी मां बनने के बाद एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं. एक्ट्रेस ने फिल्मों से लेकर टीवी सीरियल्स तक में काम किया है. फिल्मों के बाद उन्हें टीवी पर स्टार प्लस के सीरियल ये हैं मोहब्बतें से नोटिस किया गया था. इस शो में कहने को वह दो बच्चों की मां के किरदार में थीं. लेकिन उनका ग्लैमरस लुक फैंस को उनकी ओर खींचने लगा था.

अनीता हसनंदानी की खूबसूरती के चर्चे हर तरफ होने लगे थे. एक्ट्रेस के ग्लैमरस लुक को देखते हुए टीवी की क्वीन एकता कपूर ने उन्हें नागिन में भी कास्ट किया था. अनीता हसनंदानी नागिन के कई सीजन में देखने को मिली. उनके किरदार को फैंस ने काफी पसंद भी किया. लेकिन जब से एक्ट्रेस ने अपने अपने बेटे को जन्म दिया है. वह छोटे पर्दे की दुनिया से दूर सी हो गई हैं. हालांकि अनीता हसनंदानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.

अनीता हसनंदानी 14 अप्रैल को यानी कल अपना 42वां जन्मदिन सेलिब्रेट करने वाली हैं. अपने जन्मदिन से ठीक पहले वह अपने परिवार के साथ वेकेशन मनाने के लिए गोवा पहुंच गई हैं. गोवा पहुंचे के बाद अनीता ने कई सारी तस्वीरें अपने इंस्टा पर पोस्ट की हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस समुंद्र किनारे बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. तस्वीरों देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अनीता हसनंदानी गोवा पहुंचकर काफी मस्ती कर रही हैं.

अनीता हसनंदानी की तस्वीरों में सनसेट का खूबसूरत नजारा भी देखा जा सकता है. एक्ट्रेस को लंबे वक्त बाद अनीता का बीच लुक देखने को मिला है. जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. फोटोज में अनीता तरह-तरह के पोज देती हुई नजर आ रही हैं. फैंस कमेंट के जरिए एक्ट्रेस की खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं. बता दें, प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस का काफी वेट गेन हो गया था. हालांकि अनीता हसनंदानी ने एक बार फिर से खुद को फिट कर लिया है.


 dkechp
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *