इस माह शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए उत्तराखंड सरकार ने ‘स्लॉट’ और टोकन वितरण तथा कतार प्रबंधन की व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। राज्य के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने बताया है कि चारों धाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में लगने वाली लंबी-लंबी कतारों तथा दर्शन में लगने वाले कई-कई घंटों के समय को देखते हुए एक-एक घंटे के ‘स्लॉट’ के लिए टोकन वितरित करने एवं कतार प्रबंधन की व्यवस्था का फैसला किया गया है। हम आपको बता दें कि अक्षय तृतीया पर 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा शुरू होगी। केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और बदरीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे।
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि यह व्यवस्था प्रत्येक धाम में उपलब्ध स्थान व आवासीय क्षमता के आधार पर संबंधित जिलाधिकारियों और मंदिर समितियों की सहमति से लागू की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के लागू होने से श्रद्धालुओं को अधिकतम एक घंटा ही कतार में लगना पड़ेगा। मंत्री ने कहा कि टोकन वितरण के लिए हर धाम में काउंटर लगाये जायेंगे। उन्होंने कहा कि इससे चार धाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को न केवल मंदिर में सुगमता से दर्शन होंगे बल्कि उन्हें धाम पर भ्रमण का पर्याप्त समय भी मिल सकेगा। सतपाल महाराज ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए अब तक कुल 13.37 लाख यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। इस बीच, 27 अप्रैल से खुलने वाले बद्रीनाथ धाम यात्रा मार्ग पर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। इस बारे में जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने नये रूट के बारे में मीडिया को जानकारी दी।