चीनी सेना PLA का सैन्य अभ्यास: विशेषज्ञों का दावा- जल्द होगा ताइवान पर हमला

चीनी सेना PLA का सैन्य अभ्यास: विशेषज्ञों का दावा- जल्द होगा ताइवान पर हमला

बीजिंग: अमेरिका-ताइवान की बढ़ती नजदीकियों के बीच चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने सैन्य अभ्यास किया है. सैन्य विशेषज्ञों की मानें तो यह सैन्य अभ्यास ताइवान के ईदगिर्द इलाकों में किया गया है. इसके पीछे चीन अमेरिका और ताइवान को एक संदेश देना चाहता है कि सैन्य अभ्यास कोरी धमकी नहीं बल्कि युद्ध से पहले की तैयारी है. सैन्य अभ्यास को ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन की अमेरिका यात्रा और अमेरिकी सदन के अध्यक्ष केविन मैक्कार्थी से मुलाकात की प्रतिक्रिया के रूप में देखा जा रहा है.

दरअसल, चीन ने 8 अप्रैल को फुजियान प्रांत के पिंगटन आईलैंड के पास 4 इलाकों में मिलिट्री ड्रिल शुरू की थी. ये इलाका ताइवान के काफी करीब है. ताइवान की सरकार और लोगों द्वारा अस्वीकार किए जाने के बावजूद चीन इसे अपना प्रांत बताता है. त्साई के ताइपे पहुंचते ही बीजिंग ने तीन दिनों के सैन्य अभ्यासे की घोषणा शुरू कर दी थी. सैन्य विशेषज्ञ मानते हैं कि चीन का अभ्यास नैन्सी पालोमी की ताइवान यात्रा के समय किए गए अभ्यास से काफी छोटा है, फिर भी यह ताइवान से तनाव के बीच युद्ध की ज्यादा अधिक आशंकाएं जता रहा है.

ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने ताइवान के आसपास चीनी विमानों और जहाजों को देखे जाने की पुष्टि की है. चीन ताइवान को एक अलग हुए प्रांत के तौर पर देखता है. इसके पहले मैककार्थी की पूर्ववर्ती सदन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के ताइपे दौरे की प्रतिक्रिया में चीन ने आठ दिन तक सैन्य अभ्यास किया था. इस दौरान ताइवान के ऊपर से 11 मिसाइलें दागी गईं और हवाई एवं समुद्री यातायात बाधित करने के लिए नाकाबंदी की थी.


 cm6t00
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *