नई दिल्ली: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के इस नए सेशन में आज (12 अप्रैल) को महेंद्र सिंह धोनी की नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स और संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने होगी. दोनों ही टीमें पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. महेंद्र सिंह धोनी के लिए या मैच बेहद खास होने वाला है क्योंकि आज वह सीएसके के लिए 200वां बार कप्तानी करेंगे.
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक है. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 बार ट्रॉफी जिताई है. साथ ही उन्होंने बल्ले से भी कोहराम मचाया है. महेंद्र सिंह धोनी फिलहाल अच्छे फॉर्म में हैं. वह अंत में आकर दो-चार छक्के लगाकर टीम के स्कोर को एक बेहतर लेवल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी लेते हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ हमने देखा था कि कैसे धोनी ने अंत में आकर सिर्फ 3 गेंदों में 2 छक्के की मदद से 12 मारे थे. नतीजा यह हुआ था कि सीएसके ने यह मैच 12 रनों से ही जीता था.
रविंद्र जडेजा ने भी धोनी की नई उपलब्धि पर बात कही. उन्होंने रिपोर्टर से कहा, “इस बारे में मैं क्या कह सकता हूं. वह चेन्नई सुपर किंग्स के लीजेंड ही नहीं बल्कि, इंडियन क्रिकेट के लिए भी लीडेंड हैं. मैं उन्हें गुड लक करता हूं. मुझे उम्मीद है कि हम जरूर जीतेंगे. हम उम्मीद करेंगे कि जैसा हम पिछले 2 मुकाबलों में खेलें. वैसा ही हम आगामी मैचों में भी खेलें.”
महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल में अब तक 213 मैचों में कप्तानी की है. उन्होंने 199 बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तो वही, 14 बार राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का नेतृत्व किया है. इन दोनों टीमों को मिलाकर धोनी ने 87 मैचों में जीत दर्ज की है. कप्तान के तौर पर उनका विनिंग परसेंटेज 58.96 है, जो अन्य कप्तानों से ज्यादा है. दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा है, जिनका विनिंग परसेंटेज 56.16 का है.