रोहित शर्मा ने IPL 2023 में पहली जीत के बाद वाइफ को मिलाया वीडियो कॉल, वायरल हुई तस्वीर

रोहित शर्मा ने IPL 2023 में पहली जीत के बाद वाइफ को मिलाया वीडियो कॉल, वायरल हुई तस्वीर

नई दिल्ली: आईपीएल 2023 का सोलहवां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया, जिसमें मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन जीत दर्ज की. उन्हें इस सीजन की पहली जीत मिली. इससे पहले उन्हें दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दिल्ली कैपिटल्स को लगातार चौथे मुकाबले में हार झेलनी पड़ी. जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वाइफ रितिका सजदेह से वीडियो कॉल पर बात करते दिखे.

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सीजन में अपना पहला मैच जीता. जीत के बाद उन्होंने रितिका सजदेह से वीडियो कॉल पर बात कर मैदान का माहौल दिखाया. वीडियो कॉलिंग पर बात करते हुए कैमरे में रोहित और उनकी वाइफ की तस्वीर कैद हुई. जिसे एक फैन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं.

फॉर्म में लौटे रोहित शर्मा

रोहित आईपीएल में लंबे समय के बाद फॉर्म में लौट गए हैं. पहले 2 मुकाबलों में उनका प्रर्दशन कुछ खास नहीं रहा था. लेकिन दिल्ली के खिलाफ उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की. उन्होंने 45 गेंदों में 65 रनों की शानदार पारी खेली. रोहित ने 4 छक्के और 6 चौके जड़े.

प्वाइंट्स टेबल में मुंबई को 8वां स्थान

मुंबई इंडियंस अभी प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. शुरुआत के दोनों मुकाबले हारने के बाद वह प्वाइंट्स टेबल में नीचे आ गए. फिलहाल उनके पास 2 प्वाइंट्स है और –0.879 की रन रेट है. टेबल में 9वें नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद हैं, जबकि अंतिम स्थान पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम है.

Leave a Reply

Required fields are marked *