कैपिटल्‍स के एक बॉलर ने फुला दी थी हिटमैन की सांसे, टिम डेविड-कैमरन ग्रीन भी बेबस

कैपिटल्‍स के एक बॉलर ने फुला दी थी हिटमैन की सांसे, टिम डेविड-कैमरन ग्रीन भी बेबस

नई दिल्‍ली: रोहित शर्मा की कप्‍तानी वाली मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें मैच के दौरान दिल्‍ली के अरुण जेटली स्‍टेडियम में भले ही मेजबान टीम के खिलाफ जीत मिली हो लेकिन इसके बावजूद भी यह मैच इस कदर करवटें ले रहा था कि एक वक्‍त मजबूत स्थिति में नजर आ रही मुंबई भी हार के कगार पर पहुंच गई थी. आखिरी गेंद पर मुंबई को दो रन की दरकार थी. टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे घातक बैटर मैदान पर थे. फिर भी डगआउट में बैठे रोहित को अपनी टीम की जीत का ऐतबार नहीं हो रहा था. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के इस गेंदबाज का नाम है एनरिक नॉर्किया.

मुंबई इंडियंस को इस मैच में 173 रनों का प्रतिस्‍पर्धी लक्ष्‍य मिला तो इसकी मुख्‍य वजह बने अक्षर पटेल का तूफानी अर्धशतक और डेविड वार्नर की धीमी लेकिन असरदार बल्‍लेबाजी. दोनों के अर्धशतक के बावजूद रोहित शर्मा जब बैटिंग के लिए आए तो उन्‍होंने बल्‍ले से कहर बरप दिया. हिटमैन ने 45 गेंदों का सामना किया. इस दौरान छह चौकों और चार छक्‍कों की मदद से 65 रन कूट दिए. ऐसे में दिल्‍ली कैपिटल्‍स की हार साफ नजर आ रही थी. मुंबई के कप्‍तान के अलावा ईशान किशन ने अहम 31 और तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया.

एनरिक नॉर्किया ने फुलाई रोहित की सांसे

आखिरी दो ओवरों में मुंबई को जीत के लिए 20 रन की दरकार थी लेकिन 19वें ओवर में बांग्‍लादेश के मुस्‍ताफिजुर रहमान की खूब ठुकाई हुई. कैमरन ग्रीन और टिम डेविड ने इस ओवर में एक-एक छक्‍का लगाया. इस ओवर में कुल 15 रन आए. जिसके बाद आखिरी ओवर में रोहित की टीम को महज 5 रन चाहिए थे. मुंबई की जीत पक्‍की थी लेकिन नॉर्किया नोर्टजे दीवार बनकर खड़े हो गए.

आखिरी ओवर का रोमांच

एनरिक नॉर्किया की पहली गेंद पर सिंगल आया तो दूसरी गेंद पर मुकेश कुमार ने मिड विकेट पर टिम डेविड का आसान कैच टपका दिया. इस गेंद पर कोई रन नहीं आया. अगली गेंद पर डेविड कोई रन नहीं बना पाए. चौथी गेंद पर वो जैसे तैसे सिंगल ले पाए. ऐसे में अब दो गेंदों पर तीन रन की दरकार थी. एक बड़ा शॉट मैच को खत्‍म कर सकता था. नॉर्किया के सामने टिम डेविड और कैमरन ग्रीन जैसे पावर हिटर थे. उन्‍होंने अपने इस ओवर में एक भी बाउंड्री नहीं खाई.

पांचवीं गेंद पर ग्रीन केवल सिंगल ले पाए. अब आखिरी गेंद पर दो रन का बचाव करना था. डेविड ने डीप मिड ऑफ की तरफ शॉट लगाया. आमतौर पर इस तरह के शॉट पर एक रन ही आता है. गेंद वार्नर के हाथों में गई. यह सटीक थ्रो नहीं था. ऐसे में गिर पड़कर डेविड दूसरा रन पूरा करने में सफल रहे.


 7dvx2s
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *