क्या होता है GB WhatsApp, कैसे आपके फोन में मौजूद वॉट्सऐप से अलग है ये?

क्या होता है GB WhatsApp, कैसे आपके फोन में मौजूद वॉट्सऐप से अलग है ये?

ढेरों इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप्स के बीच एक नाम GB WhatsApp है. लेकिन, ये क्या है और ये असल WhatsApp कितना अलग है? किन फीचर्स की वजह से लोग इसे पसंद करते हैं? क्या इसे डाउनलोड करना सेफ है? आइए जानते हैं इन सभी सवालों के जवाब.

दरअसल, GB WhatsApp असल वॉट्सऐप का ही मॉड वर्जन है, जिसे GB group नाम के प्रोग्रामर्स के ग्रुप ने तैयार किया है. ये वेरिएंट Whatsapp plus नाम के पुराने मॉड वर्जन पर बेस्ड है.

GB WhatsApp असल वॉट्सऐप की तुलना में कई एडवांस्ड फीचर्स ऑफर करता है. जैसे- DND मोड, प्राइवेसी ऑप्शन्स, एंटी-बैन और बहुत कुछ. हालांकि, इसे iOS डिवाइसेज पर इंस्टॉल नहीं किया जा सकता है. क्योंकि, ये एक थर्ड पार्टी ऐप है, जिन्हें iOS में अनुमति नहीं मिलती.

इस मॉड वर्जन ऐप में ऑटो रिप्लाई, फिल्टर मैसेज, स्टेटस डाउनलोड, एयरप्लेन मोड, मैसेज शेड्यूलर, वॉयस चेंजर और कॉल कंट्रोलर जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें हर कॉन्टैक्ट के लिए कस्टम पासवर्ड भी सेट किया जा सकता है. इसी तरह इटरफेस को कस्टमाइज भी किया जा सकता है

जहां तक इसे डाउनलोड करने का सवाल है तो ये कोई ऑफिशियल ऐप नहीं है. ऐसे में आपको एंड्रॉयड में ये गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगा. इसे आपको थर्ड पार्टी ऐप से ही डाउनलोड करना होगा. लेकिन, थर्ड पार्टी साइट को भी सेलेक्ट करते हुए आपको सावधान रहना होगा क्योंकि इससे आपकी प्राइवेसी को खतरा हो सकता है. एक बात ये जरूर है कि आप ओरिजनल वॉट्सऐप को अनइंस्टॉल किए बगैर ही इसे इंस्टॉल कर सकते हैं

इसे जुड़े रिस्क के बारे में बात करें तो इससे कई तरह का खतरा हो सकता है. सबसे पहली बात ये कि आपके ओरिजनल WhatsApp द्वारा ब्लॉक किए जा सकते हैं. ये ऐप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होता. क्योंकि, इसे ओरिजनल क्रिएटर ने नहीं बनाया है. ऐसे में इसमें शेयर होने वाले डेटा में सिक्योरिटी नहीं होती.

इन सबके अलावा चूंकि ये ऐप प्ले स्टोर पर नहीं है. ऐसे में किसी भी थर्ड पार्टी साइट पर आप आंख बंद कर भरोसा नहीं कर सकते. इस ऐप के साथ कई खतरनाक लिंक भी शामिल हो सकते हैं. पिछले साल एक रिपोर्ट से ये भी सामने आया था कि मैलवेयर फैलाने में सबसे बड़ा हिस्सा GB WhatsApp का ही हो सकता है. ऐसे में इसे डाउनलोड करना और इस्तेमाल करना बेहद जोखिम भरा है


 9cdblk
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *