OnePlus Nord CE 3 Lite हर फोन पर भारी, 5 खास बातें जान लिया तो खरीदने का करेगा मन...

OnePlus Nord CE 3 Lite हर फोन पर भारी, 5 खास बातें जान लिया तो खरीदने का करेगा मन...

अगर आप OnePlus के फैन हैं तो आपको कंपनी का नया फोन वनप्लस नॉर्ड CE 3 Lite 5G भी काफी पसंद आएगा. इस फोन में कई खास बातें हैं जो लोगों को दीवाना बना रही है.

वनप्लस नॉर्ड CE 3 लाइट (OnePlus Nord CE 3 Lite) की बिक्री भारत में शुरू हो गई है. ये स्मार्टफोन 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ दो वेरिएंट में आता है. कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये रखी है. वनप्लस नए नॉर्ड फोन को दो कलर ऑप्शन- पेस्टल लाइम और क्रोमैटिक में पेश आता है.

हर फोन की तरह वनप्लस का ये नया फोन भी बाज़ार मे काफी तहलका मचा रहा है. हालांकि अगर आप भी इसे खरीदना चाहते हैं तो इसकी खासियत के बारे में जान लें, जिसे जानकर शायद आपका भी खरीदने का मन कर जाए...

कीमत के तौर पर वनप्लस नॉर्ड CE3 Lite के 8GB LPDDR4x RAM + 128GB UFS 2.2 स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये और 8GB LPDDR4x RAM + 256GB UFS 2.2 स्टोरेज की कीमत 21,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा, 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट भी मिलता है. फोन Android 13 पर बेस्ड OxygenOS 13.1 पर चलता है, जो ब्लोटवेयर भी लाता है. कंपनी ऑक्सीजनOS के लिए 2 बड़े अपडेट और नॉर्ड सीई 3 लाइट पर 3 साल के लिए सिक्योरिटी अपडेट देने का भी दावा करती है.

वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट में AMOLED डिस्प्ले नहीं है. यह 6.72 इंच के LCD डिस्प्ले के साथ आता है, जिसमें 120 हर्ट्ज स्क्रीन रिफ्रेश रेट मिलता है, जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के बजाय ड्रैगनट्रेल स्टार ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आता है. हालांकि कहा जाता है कि AMOLED पैनल OLED के मुकाबले ज़्यादा बेहतर होता है.

वनप्लस नॉर्ड CE3 लाइट अपने पिछले नॉर्ड CE 2 लाइट के मुकाबले में अलग दिखता है, जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. फोन अनोखे लाइम कलर में आता है, जो काफी रिफ्रेशिंग लगता है. इसका ग्रे मॉडल आखों का काफी सुकून देता है. कुल मिलाकर डिजाइन के मामले में फोन काफी अच्छा दिखता है.

नोर्ड CE 3 lite के रियर पैनल पर तीन कैमरे शामिल हैं, जिसमें 108-मेगापिक्सल का प्राइमेरी सैमसंग HM6 सेंसर है जो 2-मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर और 2-मेगापिक्सल के मैक्रो लेंस के साथ आता है. फोन में आगे की तरफ 16 मेगापिक्सल का सेंसर शामिल है.

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो डुअल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.72-इंच फुल-HD+ ( 1,080x2,400 पिक्सल) LCD डिस्प्ले दिया गया है.


 7ry06l
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *