उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार देर रात भयानक हादसा हो गया है. यहां शहर के बैंक रोड टाउन हॉल चौराहे के पास एक कुर्सी बाजार में भयानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग लगने से पहले दो तेज धमाके हुए. वहीं इस भीषण अग्निकांड की वजह से सुरक्षा के मद्देनजर आसपास के घरों को भी खाली करा दिया गया है. फिलहाल सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग को काबू करने का प्रयास कर रही हैं.
दरअसल बैंक रोड गोरखपुर शहर के मुख्य मार्केट में से एक है. यहां सभी प्रमुख बैंकों की शाखाएं भी मौजूद हैं. इसके अलावा जहां आग लगने की घटना हुई है उससे थोड़ी ही दूर पर दवा की सबसे बड़ी मार्केट है. ऐसे में लोगों को यह डर है कि कहीं आग बढ़ी तो भारी नुकसान हो सकता है.
मकान और होटल कराया गया खाली
बता दें कि घटनास्थल के पास ही शहर का बड़ा होटल शिवाय भी मौजूद है. हालांकि प्रशासन ने आग पर काबू पाने तक होटल में ठहरे लोगों को भी बाहर निकाल लिया है. लोगों ने बताया कि धमाके के बाद आग लगी और देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया. आसपास के घरों के लोग दहशत में आ गए, जिसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर घरों को भी खाली करा दिया गया है.
तेज धमाके के बाद लगी आग
फिलहाल फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. वहीं इस हादसे में अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. प्रशासन के मुताबिक हादसा का कारण अभी पता नहीं चल सका है. वहीं बैंक रोड पर रहने वाले लोगों ने बताया कि पहले एक रेस्टोरेंट में रखे गैस सिलिंडर में धमाका हुआ फिर आसपास की दुकानों में आग लग गई. बता दें कि घटनास्थल से मुश्किल से 50 मीटर की दूरी पर ही पेट्रोल पंप भी है.