UP Nikay Chunav 2023: सुभासपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, लखनऊ से अलका पांडे को मेयर का टिकट

UP Nikay Chunav 2023: सुभासपा ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची, लखनऊ से अलका पांडे को मेयर का टिकट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में होने जा रहे नगर निकाय चुनावों को लेकर सुभासपा ने पहले चरण के प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इसमें लखनऊ नगर निगम के लिए अलका पांडेय को प्रत्याशी बनाया गया है. प्रत्याशियों का ऐलान करते हुए सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि उनकी पार्टी पांच नगर निगम, 117 नगर पंचायत और 87 नगर पालिकाओं में अपने प्रत्याशी उतारेगी. इन सभी सीटों के लिए इच्छुक उम्मीदवारों ने आवेदन दाखिल किए हैं.

उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी स्थानीय मुद्दे, नाली, खरंजा, रास्ता और शौचालय जैसे मुद्दों को लेकर मैदान में उतरेगी. उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद सुभासपा प्रमुख ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस की. इसमें उन्होंने पहले चरण के लिए होने वाले चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी पार्टी किसी से कोई गठबंधन नहीं करेगी, बल्कि लोगों के स्थानीय मुद्दों के आधार पर अपने दम खम पर मैदान में उतरेगी.

उन्होंने अपने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि लखनऊ में मेयर पद की प्रत्याशी अलका पांडेय होंगी. उन्होंने बताया कि प्रदेश में हो रहे इन नगर निकाय चुनावों के मद्देनजर अब तक कुल पांच नगर निगमों से आवेदन आए हैं. इसी प्रकार 117 नगर पंचायत और 87 नगर पालिकाओं से भी आवेदन मिले हैं.

ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि इस चुनाव में घरेलू बिजली बिल माफी भी एक मुद्दा बड़ा होगा. इसके अलावा एक सामान फ्री शिक्षा के मुद्दे को भी उनकी पार्टी इस चुनाव में उठाने की कोशिश करेगी. इसके अलावा भी प्रदेश में कई मुद्दे हैं. कहा कि भगवान राम और कृष्ण की धरती पर शराब बंदी इस चुनाव में बड़ा मुद्दा होगा. इसी के साथ उन्होंने पत्रकार आयोग गठन के मुद्दे को भी लेकर जनता के सामने जाएगी.


 I want to get across my admiration for your kind-heartedness in support of people who should have guidance on the niche. Your very own dedication to getting the message throughout came to be particularly powerful and have regularly allowed guys just like me to get to their dreams. Your entire insightful report signifies much to me and especially to my colleagues. Regards; from each one of us.
pemikozqiqa074@gmail.com, 19 June 2024

Leave a Reply

Required fields are marked *