कुख्यात माफिया अतीक अहमद को उसके खिलाफ एक आपराधिक मामले की जांच के सिलसिले में गुजरात से प्रयागराज लाया जा रहा है। उमेश पाल हत्याकांड में साजिश रचने के नामजद अभियुक्त माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की अदालत में पेश भी किया जाएगा। इसी को लेकर उमेश पाल के परिवार को भी बयान सामने आया है। गैंगस्टर अतीक अहमद पर उमेश पाल की मां शांती देवी ने साफ तौर पर कहा कि उससे गहन पूछताछ करनी चाहिए और कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दोषियों को पकड़ा जाना चाहिए। जो अभी तक कार्रवाई हुई है उससे हम संतुष्ट हैं।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा कि मैं कार्यवाही के लिए प्रशासन को धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं मांग करती हूं कि जिस तरह अतीक अहमद ने मेरे पति को मारा, उसे भी मारा जाए। उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश पुलिस माफिया अतीक अहमद को लेकर अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है। प्रयागराज पुलिस ने बताया कि अतीक अहमद और उनके बेटे सहित 13 लोगों के खिलाफ अपहरण के मामले में IPC की धारा-147/148/149/307/386/286/504/506/120 बी के तहत FIR दर्ज की गई है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जो अपराध करेगा FIR उसी के लिए है, कड़ी से कड़ी सजा कानून के शिकंजे में लाकर दिलाई जाएगी। कोई कितना भी बड़ा अपराधी हो, उसकी ताकत कानून के सामने छोटी पड़ जाएगी।
उत्तर प्रदेश पुलिस 26 मार्च को भी अतीक अहमद को अदालत में पेश करने के लिए राज्य के प्रयागराज जिला ले गई थी। 28 मार्च को वहां की अदालत ने 2006 के उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। उत्तर प्रदेश के 60 वर्षीय पूर्व विधायक और लोकसभा के पूर्व सदस्य अतीक को प्रयागराज से लगभग 24 घंटे की सड़क यात्रा के बाद 29 मार्च को उत्तर प्रदेश पुलिस की वैन में गुजरात की उच्च सुरक्षा वाली जेल में वापस ले जाया गया था। जेल के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस का एक दल एक आपराधिक मामले की जांच के सिलसिले में अतीक अहमद को उत्तर प्रदेश ले जाने के लिए साबरमती सेंट्रल जेल पहुंचा है। उसे (उसकी हिरासत के लिए जरूरी) सभी दस्तावेज जमा करने के बाद वहां ले जाया जाएगा।