Karnataka assembly elections 2023: निर्वाचन आयोग बृहस्पतिवार को जारी करेगा अधिसूचना

Karnataka assembly elections 2023: निर्वाचन आयोग बृहस्पतिवार को जारी करेगा अधिसूचना

बेंगलुरु: कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव की चुनावी प्रक्रिया बृहस्पतिवार को राजपत्र अधिसूचना जारी होने के साथ औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग (ईसी) के अनुसार, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 20 अप्रैल है। वहीं, दस्तावेजों की पड़ताल 21 अप्रैल को की जाएगी, जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 24 अप्रैल है। कर्नाटक के कुल 224 निर्वाचन क्षेत्रों में से 36 सीट अनुसूचित जाति और 15 सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), कांग्रेस और जनता दल (सेक्युलर) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं।

भाजपा ने मंगलवार को 189 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। कांग्रेस ने 165 उम्मीदवारों की घोषणा की है और वह मेलुकोट क्षेत्र में कर्नाटक सर्वोदय पार्टी के दर्शन पुत्तनैया का समर्थन करेगी। जद (एस) अभी तक 93 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 10 मई को एक ही चरण में मतदान होगा। मतगणना 13 मई को की जाएगी।


 tink3t
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *