जालौन: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शादी समारोह के मौके पर हर्ष फायरिंग पर पूरी तरीके से प्रतिबंध लगा दिया गया है, लेकिन इसके बावजूद आए दिन हर्ष फायरिंग देखने को मिलती है, जिससे कोई न कोई हादसा हो जाता है, ऐसा ही एक नजारा जालौन जिले में सोमवार देर रात को देखने को मिला. यहां शादी से विदा कराकर लाई गई नई दुल्हन के गृह प्रवेश के दौरान रिश्तेदारों ने हर्ष फायरिंग कर दी, जिसके चपेट में दो मासूम बच्चे आ गए. बच्चे गोली लगने से घायल हो गए. इस घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
बच्चों को लहूलुहान हालत में देख, मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आनन-फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने हालत देखते हुए प्रथम उपचार करने के बाद, उन्हें मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया. वही इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच करते हुए, हर्ष फायरिंग करने वाले के बारे में पता लगाकर कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे उसे गिरफ्तार किया जा सके.
नई दुल्हन के गृह प्रवेश के दौरान की हर्ष फायरिंग
हर्ष फायरिंग का मामला कदौरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कुआंखेड़ा का है. यहां के रहने वाले प्रभु दयाल अहिरवार के छोटे बेटे अमर सिंह की शादी सोमवार को कदौरा मेला ग्राउंड में आयोजित सामूहिक सम्मेलन समारोह में हुई थी. शादी की सभी रस्में होने के बाद प्रभुदयाल अपने बेटे अमर की पत्नी को विदा कराकर शाम के वक्त रिश्तेदारों को लेकर घर पहुंचे थे. परिवार के लोग नई दुल्हन के आगमन और गृह प्रवेश की तैयारी कर रहे थे. सभी बाहर नाच गाना कर रहे थे, जिसे देखने के लिए आस पड़ोस के लोग भी मौजूद थे.
इसी दौरान प्रभुदयाल के रिश्तेदार आटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपरायां के रहने वाले पूर्व बीडीसी वीरेंद्र अहिरवार अपनी दोनाली बंदूक लेकर आ गए और बहू के आगमन की खुशी में एक के बाद एक करके अपनी बंदूक से हर्ष फायरिंग करने लगे, इस बीच प्रभुदयाल की बहू को देखने के लिए पहुंचे दो मासूम यश (7) और विकास (9) को गोली लग गई. गोली लगते ही दोनों जमीन पर गिर गए और खून से लथपथ हो गए. जिसे देख आस पास लोग दहशत में आ गए और ग्रामीणों में भगदड़ मच गई.
घायल बच्चों की हालत नाजुक
इस घटना को देख वहां मौजूद लोगों ने खून से लथपथ पड़े दोनों बच्चों को उठकर तत्काल ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कदौरा में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने बच्चों की हालात देख प्रथम उपचार करते हुये हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज उरई के लिए रेफर कर दिया, जहां चिकित्सकों ने एक बच्चे की हालत देखकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. वही इस घटना के बारे में कदौरा थाना पुलिस को सूचना दी गई, जो मौके पर पहुंची, जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वही गांव के रहने वाले शिवराम पुत्र भीखू ने बताया कि प्रभुदयाल की बहू देखने की भीड़ थी, तभी उनके रिश्तेदार वीरेंद्र सिंह ने दुनाली बंदूक से हर्ष फायरिंग कर दी जिससे बच्चों को गोली लगी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि वीरेंद्र शराब के नशे में थे, जिसने भीड़ को भी न देखते हुए खुलेआम फायरिंग की, जिस कारण ये घटना हुई है. वहीं इस मामले में कालपी के पुलिस उपाधीक्षक डॉक्टर देवेंद्र पचौरी ने कहा कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है, साथ ही आरोपी की तलाश में पुलिस लगी हुई है और आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.