मथुरा: श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है. शहर में कोरोना के मरीज लगातार सामने आने लगे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग कोरोना के मरीजों पर लगातार निगरानी रखे हुए है. मथुरा में लगातार बढ़ रहे कोरोना के ग्राफ को देखकर विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर प्रबंधक कमेटी ने श्रद्धालुओं से 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर कोरोना गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की है. बता दें कि विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में दिन-प्रतिदिन श्रद्धालुओं का सैलाब बढ़ता ही जा रहा है साथ ही श्रद्धालुओं की अधिक संख्या के चलते मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा अपील जारी की गई है.
जिसमें उन्होंने विभिन्न बिंदुओं पर श्रद्धालुओं से अपील की है. सबसे मुख्य बिंदु मंदिर प्रबंधन कमेटी द्वारा जिले में लगातार बढ़ रहे कोरना संक्रमण को लेकर की गई है. कमेटी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि ठाकुर बांके बिहारी दर्शन करने आने वाले श्रद्धालु मास्क का उपयोग करें और सैनिटाइजर का भी प्रयोग करें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मंदिर में भीड़ भाड़ ना करें. साथ ही स्वच्छता का भी ध्यान रखें. मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा यह भी कहा गया है कि 60 वर्ष से अधिक के व्यक्ति मंदिर दर्शन करने ना आएं और अपने साथ बच्चों को ना लाएं.
बच्चे और बूढ़े 23 अप्रैल को ना जाएं ठाकुर बांके बिहारी मंदिर
वहीं हर साल वृंदावन में बड़े ही धूमधाम के साथ अक्षय तृतीया पर्व का आयोजन किया जाता है, इस साल भी 23 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व का आयोजन किया गया है. जिसमें साल में एक बार होने वाले ठाकुर बांके बिहारी के चरण दर्शन होते हैं और इस दिन ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ता है. जिसको लेकर मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा अपील की गई है कि बीपी दमा शुगर आदि के रोगी मरीज मंदिर दर्शन करने ना आए साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को अपने साथ लेकर आएं.
वहीं अपील की गई है कि अधिक बूढ़े बीमार व्यक्ति मंदिर में नहीं आए, क्योंकि भीड़ की वजह से मंदिर में उनकी जान को खतरा हो सकता है. वही कोरोना गाइड लाइन नियमों का पालन करने की भी अपील की गई है. साथ ही मंदिर की सुरक्षा में तैनात शिक्षाकर्मियों से किसी भी तरह की बदतमीजी ना करें और मंदिर परिसर को स्वच्छ और साफ रखें. इन्ही सब बिंदुओं को लेकर अपील की गई है.