UP: BJP MLA को अपशब्द कहने और धमकी देने के मामले में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

UP: BJP MLA को अपशब्द कहने और धमकी देने के मामले में युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

भदोही जिले के औराई क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक दीनानाथ भास्कर को अपशब्द कहने और जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अनिल कुमार ने बताया कि महदेपुर कैयरमऊ निवासी दिलीप दुबे उसके खिलाफ पिछले दिनों दर्ज कराये गए एक मामले में दलित उत्पीड़न संबंधी धारा हटवाने के लिए भास्कर पर दबाव बना रहा था और उसने उन्‍हें ऐसा नहीं करने पर धमकी भी दी।

उन्होंने बताया कि दिलीप दुबे ने तीन माह भी पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि शुक्ला को फोन करके उन्हें और भास्कर को अपशब्द कहे थे, जिसके बाद शुक्ला ने दलित विधायक से अपशब्द कहे जाने का मामला दर्ज कराया था और पुलिस ने उसमें आरोप पत्र भी दाखिल कर दिया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में दुबे के खिलाफ दलित उत्पीड़न संबंधी धारा भी लगाई गई थी, जिसेहटाने के लिए उसने भास्कर को रविवार सुबह फोन किया, उनसे अपशब्द कहे और उन्हें धमकी दी।

अनिल कुमार ने बताया कि इस संबंध में विधायक की तहरीर पर दुबे के खिलाफ औराई थाने में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के अलावा अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की विवेचना औराई के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। पुलिस ने बताया कि युवक द्वारा विधायक को जान से मारने की धमकी देने और अपशब्द कहने का एक ऑडियो भी सार्वजनिक हुआ है।


 x9t85d
yhfee@chitthi.in, 10 June 2023

Leave a Reply

Required fields are marked *